छत्तीसगढ़: स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली 7वीं की छात्रा ने सीधे दी 10वीं की परीक्षा, शामिल हो गई टॉपरों की लिस्ट में

आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली 7वीं की छात्रा ने सीधे दिलाई 10वीं की परीक्षा, शामिल हो गई टॉपरों की लिस्ट में! Swami Atmanand School Nargis Khan

  •  
  • Publish Date - June 11, 2023 / 11:16 AM IST,
    Updated On - June 11, 2023 / 11:47 AM IST

बालोद: Swami Atmanand School Nargis Khan नरगिस खान बालोद जिले के ग्राम घुमका की रहने वाली है। नरगिस स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद की छात्रा है। नरगिस प्रतिभाशाली छात्रा है, इन्हें विशेष रूप से हेलीकॉप्टर राइड के लिए आमंत्रित किया है।

Read More: Odisha Train Tragedy: फर्जीवाड़े की बाढ़, अब लाशों को सौंपने से पहले लिया जा रहा DNA सैम्पल

Swami Atmanand School Nargis Khan नरगिस ने बताया कि मैंने कक्षा सातवीं और दसवीं, दोनों परीक्षाएं दिलाई हैं। दसवीं कक्षा में 90.50% और कक्षा सातवीं में 99.83% अंक मिले हैं। नरगिस ने बताया कि बचपन से ही उसकी रूचि पढ़ाई के प्रति अधिक है, इसलिए वह लगातार पढ़ते रहना चाहती है।

Read More: DK Shivakumar in Ujjain: बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, भस्म आरती में हुए शामिल

नरगिस यूपीएससी टॉपर बनना चाहती है, उसने बताया कि उसके पिता का सपना था कि मैं यूपीएससी टॉप करूं, इसलिए मैं लगातार पढ़ाई कर रही हूं। नरगिस ने बताया कि बहुत खुशी हुई जब मुझे पता चला कि हेलीकॉप्टर राइड के लिए आपको आमंत्रित किया जाता है, तब हमारा परिवार यहां आया। मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे जैसे बच्चे कभी नहीं सोच सकते कि हम हेलीकॉप्टर में बैठ पाएंगे मगर मुख्यमंत्री जी ने हमें यह मौका दिया।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक