सरगुजा। जिले के कई इलाकों में बेमौसम बारिश के साथ हुए अंधड़-तूफान ने कई विशालकाय पेड़ों को धरासायी करते हुए विद्युत खंभों सहित कई पॉवर स्टेशनों सहित ट्रांसफार्मरों को फेल कर दिया है। इससे बतौली ब्लॉक के महेशपुर,नकना सहित कई गांव में अब भी ब्लैक आउट घोषित हो गए है, वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को बहाल करने के लिए टीम बनाकर मेंटेंस कार्य शुरू कर दिया है।
बतौली ब्लॉक के जूना मंगारी गांव में 33 केवी के विद्युत तार में अंधड़-तूफान के बीच पेड़ गिरने से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है, जिसकी मरम्मत विभाग जल्द से जल्द ठीक करते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल करने का दावा बिजली विभाग कर रहा है। स्थानीय प्रशासन ने सूचना जारी करते हुए ग्रामीणों के मकानों को हुए नुकसान का क्षतिपूर्ति भरपाई के लिए मुआवजा प्रकरण तैयार करने में जुट गया है। IBC24 से रोशन सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें