People waiting for air service to start at Maa Mahamaya Airport: अंबिकापुर। सरगुजा जिले के दरिमा के मां महामाया एयरपोर्ट का काम अब पूरा हो चला है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द यहां से हवाई सेवा भी शुरू हो सकती है। इसे लेकर जहां प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। आम लोग हवाई सेवा जल्द शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं राजनीतिक दल इसे अपनी-अपनी उपलब्धि बताने में जुटे हुए हैं।
दरअसल, अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू होने का सपना क्षेत्र के लोग लंबे समय से देख रहे हैं। कई बार इसे लेकर कार्रवाई भी तेज की गई, मगर अब तक यहां से हवाई सेवा का सफर शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में इस बार प्रशासन इसके लिए एड़ी चोटी का दम लगा रहा है और ऐसी उम्मीद है कि बहुत जल्द यहां ट्रायल लैंडिंग भी की जाएगी। ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने एयरपोर्ट के लिए खासा प्रयास किया है। यही कारण है कि काम तेजी से पूरा हो रहा है और अब कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक के प्रयास से बहुत जल्द यहां से हवाई सेवा शुरू होने का सपना पूरा हो सकेगा।
कांग्रेस का यह भी कहना है कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद एयरपोर्ट के काम में तेजी आई है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा एयरपोर्ट के सपने को केंद्र सरकार की उपलब्धि बता रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव का कहना है कि केंद्र सरकार के द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे कार्यों में तेजी दिख रही है। यही नहीं भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद एयरपोर्ट के काम में कई सारे अड़चने आई। जिसे प्रदेश सरकार जल्द दूर कर सकती थी, लेकिन इस पर कोई कवायद नहीं की गई यही कारण है कि भाजपा जहां हो रहे कार्य को अपनी उपलब्धि तो बता रही है। यहां आने वाली परेशानी के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है।
इन सबके बीच सरगुजा जिले के स्थानीय भाजपा कांग्रेस की उपलब्धि को दरकिनार करते हुए जल्द से जल्द क्षेत्र को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने की बात कह रहे हैं, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही राजनेता क्षेत्र की जनता के लिए कार्य करने के लिए जिम्मेदार हैं। ऐसे में उपलब्धि चाहे कोई भी ले लेकिन कार्य जल्दी पूरी होने चाहिए ताकि लोग लंबे समय से देख रहे सपना को पूरा कर सकें। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट