Mahtari Vandana Yojana Latest News: बस्तर ही नहीं सरगुजा में भी महतारी वंदन योजना में हुआ खेला, अफसरों के चक्कर काट-काट के थक गई महिला

Mahtari Vandana Yojana Latest News: बस्तर ही नहीं सरगुजा में भी महतारी वंदन योजना में हुआ खेला, अफसरों के चक्कर काट-काट के थक गई महिला

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 09:05 AM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 09:05 AM IST

सरगुजा: Mahtari Vandana Yojana Latest News साय सरकार की महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना को अधिकारी बस्तर से लेकर सरगुजा तक पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। बस्तर में जहां सनी लियोनी के नाम पर फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ दिया गया तो सरगुजा में एक 41 साल की हितग्राही को हर महीने केवल 500 रुपए ही दिए जा रहे हैं। जबकि योजना के तहत 1 हजार राशि देने का प्रावधान है।

Read More: Police Guidelines For New Year : नए साल पर राजधानी में रहेगा खाकी का पहरा.. होटल्स और रेस्टोरेंट संचालकों को देनी होगी ये जानकारी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर 

Mahtari Vandana Yojana Latest News दरअसल हम बात कर रहे हैं हेमा कंसारी की, जिनकी उम्र उम्र 40 से 45 के बीच ही होगी। लेकिन हेमा को महिला बाल विकास बुजुर्ग मानता है। यही कारण है हेमा को महतारी वंदन योजना के तहत सिर्फ 500 रुपए ही मिल रहे हैं। विभाग का मानना है कि हेमा को वृद्धा पेंशन मिलती है, जिससे प्रति माह 1 हजार रुपए का क्राइटेरिया पूरा हो जाता है। लेकिन वृद्धा पेंशन का लाभ 60 साल बाद ही दिया जाता है। ऐसे में उसे वृद्धा पेंशन कैसे मिल सकती है। हद तो ये कि हेमा कई बार अधिकारियों के पास चक्कर काट चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Read More: Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam? : कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम? कई जिलों में दिखेगा कोहरे और बारिश का असर, इन जिलों में अलर्ट जारी

इससे पहले बस्तर में एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना का लाभ लेने का मामला सामने आया था, जिससे सरकार की देशभर में किरकरी हुई थी। साथ ही सियासी बवाल भी मचा था। अब अंबिकापुर में इस मामले ने इस योजना की पारदर्शिता और महत्वता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एडिशनल कलेक्टर ने का कहना है कि IBC24 के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है, जल्द ही इस मसले को सुलझा लिया जाएगा।

Read More: Rakesh Singh met CM Bhupendra Patel : मंत्री राकेश सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात, सड़क एवं भवन निर्माण समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ये लापरवाही महिला बाल विकास मंत्री के संभाग की है, जिससे सवाल ये उठता है कि क्या मंत्री के इलाके में ही विभाग के अधिकारी योजना को लेकर सजग नहीं है। इससे एक पात्र महिला अपने हक की राशि पाने के लिए दर-दर भटक रही है।

Read More: Weather Update Today in My Location: राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, 20 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी ठंडी हवाएं, मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

 

प्रश्न 1: महतारी वंदन योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता क्या है?

उत्तर: महतारी वंदन योजना के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए आयु, मातृत्व स्थिति और अन्य प्रावधानों के तहत पात्रता निर्धारित की जाती है।

प्रश्न 2: “महतारी वंदन योजना” में हितग्राहियों को कितनी राशि दी जाती है?

उत्तर: इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपए दिए जाने का प्रावधान है। हालांकि, कुछ मामलों में लापरवाही के कारण राशि में अनियमितता देखने को मिलती है।

प्रश्न 3: हेमा कंसारी को महतारी वंदन योजना में कम राशि क्यों मिल रही है?

उत्तर: हेमा कंसारी को 60 साल से कम उम्र होने के बावजूद विभाग वृद्धा मान रहा है, जिससे उन्हें केवल 500 रुपए दिए जा रहे हैं। जबकि वृद्धा पेंशन योजना का लाभ 60 साल की उम्र के बाद ही मिलता है।

प्रश्न 4: बस्तर में “महतारी वंदन योजना” में सनी लियोनी का नाम कैसे जुड़ा?

उत्तर: बस्तर में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए सनी लियोनी के नाम का फर्जी उपयोग किया गया था। यह मामला योजना की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

प्रश्न 5: महतारी वंदन योजना की समस्याओं के समाधान के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

उत्तर: एडिशनल कलेक्टर ने कहा है कि इस मुद्दे की जानकारी मिल गई है, और जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा। विभाग से लापरवाही पर कार्रवाई की भी संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp