IBC24 Surguja Samvad: राजनीति और विकास के मुद्दे आज सनातनी हो गए हैं, क्या सही दिशा पर अग्रसर हैं पक्ष और विपक्ष? जानिए क्या बोले समाजसेवी रघुनाथ पोद्दार

IBC24 Surguja Samvad: राजनीति और विकास के मुद्दे आज सनातनी हो गए हैं, क्या सही दिशा पर अग्रसर हैं पक्ष और विपक्ष? जानिए क्या बोले समाजसेवी रघुनाथ पोद्दार

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 12:43 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 12:43 PM IST

Social worker Raghunath Poddar on Sanatani: सरगुजा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: सरगुजा में युवाओं का पलायन ज्वलंत मुद्दा है…सरकार इस संबंध में क्या प्रयास कर रही है? युवा आयोग के विश्वजीत तोमर ने बताया क्या है प्लानिंग 

सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे सेशन में युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, समाज सेवी रघुनाथ पोद्दार और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के सा​थ चर्चा हुई। इस दौरान एंकर पुनीत पाठक ने रघुनाथ पोद्दार से सवाल किया कि राजनीति और विकास के मुद्दे आज सनातनी हो गए हैं, क्या पक्ष और विपक्ष सही दिशा पर अग्रसर हैं?

Read More:  IBC24 Surguja Samvad: अपनी नौकरी बचाने के लिए शिक्षकों को दंडवत होना पड़ रहा है, इनके सामाधान के लिए क्या किया जा रहा है? IBC24 के तीखे सवालों में घिरे विश्वजीत तोमर 

समाजसेवी रघुनाथ पोद्दार ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, जो स्थिति अभी राजनीति में बनी हुई है और जो देश में सनातन का मुद्दा बना हुआ है तो मेरे विचार से यह देश सनातनियों का है। राजनीति का शिकार होकर 1947 में बटवारा हो चुका है। उनका पक्ष ये था कि हम हिंदुओं के साथ नहीं रह सकते और उसी तर्ज पर उन्होंने देश का बटवारा करवाया और जो भी दुर्भायवश होना था वो हो गया। पर, अब जो भवभाग बचा है मेरी नजर में वो सनातनियों का बचा हुआ है। मेरी नजर में सनातनियों की ये विचारधारा रही की उन्होंने अपने साथ सभी धर्मों का आदर करते हुए और सबको पनपने का मौका दिया। ऐसे में अब इनकी संख्या फिर बढ़ रही है और धीरे-धीरे कई प्रकार की कुरीतियां समाज में आ रही है। कुछ राजनीतिक कारणों से ये सब पनपी है। एक प्रकार से तुष्टीकरण की राजनीचि का नतीजा रहा कि संविधान में संशोधन कर-कर के अनावश्यक रूप से उनको सहूलियत दी गई, जो सनातनियों को नहीं मिली।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp