IBC24 Surguja Samvad: ’21 क्विंटल धान की खरीदी, 3100 रुपए दाम’ क्या पूरा हो रहा है आपका ये वादा? जानिए क्या बोले मंत्री रामविचार नेताम

IBC24 Surguja Samvad: '21 क्विंटल धान की खरीदी, 3100 रुपए दाम' क्या पूरा हो रहा है आपका ये वादा? जानिए क्या बोले मंत्री रामविचार नेताम

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 02:44 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 02:44 PM IST

Ramvichar Netam on Dhan Kharidi: सरगुजा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: मीडिया में तो बहुत बोलते हैं, लेकिन जनता के साथ खड़े नहीं होते, विपक्ष कहां गायब है? सवालों में घिरे तो बंद हो गई गुलाब कमरो की बोलती 

सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के चौथे सेशन में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से कई तीखे सवाल किए गए।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: ‘स्वेच्छा से धर्मांतरण करने में कोई आपत्ति नहीं, संविधान देता है इसका अधिकार’ छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक ने IBC24 के मंच पर कह दी बड़ी बात 

कृषि मंत्री रामविचार नेताम से सवाल किया गया कि, ’21 क्विंटल धान की खरीदी, 3100 रुपए दाम’ क्या आपका  ये वादा पूरा हो रहा है? इस पर जवाब देते हुए रामविचार नेताम ने कहा कि, विपक्ष में जो हैं उन्हें कुछ न कुछ आरोप तो लगाना ही है। कांग्रेस की बात में छत्तीसगढ़ की जनता कभी नहीं आने वाली है। क्योंकि, उनकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क रहा है। 3100 रुपए में हमने वादा किया था। हमने वादा ही नहीं इस साल भी 1 सौ 60 लाख मैट्रिक टन धान खरीदना का हमने संकल्प लिया है और पूरी योजना बनाकर काम शुरू किया है। , 3100 रुपए के हिसाब से हमने पिछली बार शत प्रतिशत लोगों को भुगतान भी कर दिया। पिछले दो साल का बचा हुआ बोनस भी दे दिया।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: ’75 साल का काम 5 साल में करके दिखाउंगा’ आपने ये वादा किया था, क्या ये हो पा रहा है? अपने ही वादों पर घिर गए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 

रामविचार नेताम से कहा कि, इस वर्ष हमने एक और सुविधा आगो बढ़ाई है, वो ये की जिन किसानों को तत्काल कुछ पैसे की जरुरत है तो हम धान खरीदी केंद्र में कम से कम दस हजार रुपए तक उनके अकाउंट में हम वहीं दे रहे हैं। हम एमएसपी को सीधे जमा कर रहे हैं। साथ ही साथ जो अंतर की राशि है, कृषि उन्नति योजना के तहत हम अभी देने वाले हैं। जो सकता है कि, बहुत जल्द हम दे दें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp