Health Minister Shyam Bihari Jaiswal on health card: सरगुजा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।
सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के चौथे सेशन में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से कई तीखे सवाल किए गए।
एंकर पुनीत पाठक ने स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया की मोदी की गारंटी में स्वास्थ्य कार्ड का जनता को लाभ नहीं मिल रहा, डॉक्टरों को भुगतान नहीं हो रहा? विपक्ष के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने करारा जवाब देते हुए कहा कि, जब हमारी सरकार बनी तो इन्होंने पिछला बकाया लगभग 11 करोड़ रुपए बचाया था। मैने विधानसभा में लिखित जवाब दिया है कि अब हमको 860 करोड़ रुपए प्राइवेज अस्पताल में देना है। उसमें से 300 करोड़ रुपए हमने जारी कर दिया है। वीडियो में देखें आगे क्या कहा..