IBC24 Surguja Samvad: गुलाब कमरो और विधायक रेणुका सिंह के बीच नहीं खत्म हो रही तकरार, क्या चुनावी मोड से नहीं निकले हैं बाहर? IBC24 के मंच पर घिर गए गुलाब कमरो

IBC24 Surguja Samvad: गुलाब कमरो और विधायक रेणुका सिंह के बीच नहीं खत्म हो रही तकरार, क्या चुनावी मोड से नहीं निकले हैं बाहर? IBC24 के मंच पर घिर गए गुलाब कमरो

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 01:54 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 01:54 PM IST

Gulab Kamro on MLA Renuka Singh: सरगुजा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: एक साल में शकुंतला पोर्ते ने क्या काम किया? IBC24 के मंच पर विधायक ने गिनाई उपलब्धियां 

सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के तीसरे सेशन में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते और पूर्व विधायक गुलाब कमरों शामिल हुए।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: हाथियों की समस्या से लोगों को बचाने विधायक शकुंतला पोर्ते ने बनाई खास योजना, कहा- सीएम साय के पास रखूंगी प्रस्ताव 

एंकर पुनीत पाठक ने IBC24 के मंच पर सवाल किया कि, गुलाब कमरो और विधायक रेणुका सिंह के बीच नहीं खत्म हो रही तकरार, क्या चुनावी मोड से बाहर नहीं निकले हैं? इस पर गुलाब कमरो ने कहा कि, रेणुका सिंह को काल्पनिक दीदी मैं नहीं कर रहा हूं। मैने उनसे बस यही कहा था कि, एक साल पूरे हो गए हैं। टीवी में, डीबेट में बोलने में एक साल पूरे हो गए कि हमने विकास कर लिए, लेकिन धरातल में क्या है। जब उनका नामांकन हो रहा था तो अर्जुन मंडा आए थे, उस समय उनके लोग और वो खुद कह रही थी कि लोग मुझे सीएम दीदी कहते हैं। प्रधानमंत्री भी कहेंगे, मैने नहीं कहा था। तो अगर मैने सीएम दीदी कह दिया तो कौनसा बड़ा अपराध कर दिया।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: सीतापुर के विकास की क्या है प्लानिंग, निगम स्तर पर क्या काम कर रही शहर की सरकार? राम कुमार टोप्पो ने IBC24 के मंच पर रखा रोडमैप 

गुलाब कमरो ने आगे कहा कि, उनते में तिलमिलाहट में उन्होंने कहा कि वो गुलाब कमरो की राजनीति समाप्त कर देंगी। ऐसे जनप्रतिनिधि को जो क्रेंदीय मंत्री और राज्य मंत्री रह चुकी हैं उन्हें ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। आज देख लिजिए न मंच में, सदन में और क्षेत्र में मैं नहीं जनता कह रही है और लोग देख रहे हैं। गीदड़ भभकियों से गुलाब कमरो डरने वाला नहीं है। बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि चुनाव के समय कहा गया था कि कोई माई का लाल होगा जो रेत ले जाएगा, आज रेत उत्तर प्रदेश जा रहा है, तब कहा चली गई हमारी काल्पनिक सीएम दीदी। देखें वीडियो..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp