Chintamani Maharaj on Ghar Vapsi

IBC24 Surguja Samvad: ‘सामरी विधायक रहने के दौरान शिशु मंदिर को 5 लाख देने पर सुनना पड़ा था’, क्यों ऐसा बोले चिंतामणि महराज

IBC24 Surguja Samvad: 'सामरी विधायक रहने के दौरान शिशु मंदिर को 5 लाख देने पर सुनना पड़ा था', क्यों ऐसा बोले चिंतामणि महराज

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 11:17 AM IST
,
Published Date: December 30, 2024 11:06 am IST

Chintamani Maharaj on Ghar Vapsi: सरगुजा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: शुरू हुआ IBC24 का ‘सरगुजा संवाद’, दिग्गज मंत्रियों के साथ हो रही चर्चा, यहां देखें लाइव 

सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले सेशन में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के साथ चर्चा की गई। एंकर पुनीत पाठक ने सांसद चिंतामणि महराज से घर वापसी को कई सवाल पूछे।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: सनी लियोनी को बुलाकर एक दिन राखी बंधवा लें तो सब खत्म हो जाएगा, कि आपने अपनी बहन को 1000 रुपए दिया, जानें अमरजीत भगत ने ऐसा क्यों कहा 

सरगुजा संवाद कार्यक्रम के दौरान चिंतामणि महराज ने कहा कि, सामरी विधायक रहने के दौरान शंकरगढ़ में शिशु मंदिर को 5 लाख देने पर सुनना पड़ा था। हम भारत देश के रहने वाले हैं, जहां राम कृष्णा का अवतार हुआ। हम ऐसे संस्थाओं को कुछ सहयोग नहीं कर सकते, जो बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दे रहे हैं।

एंकर पुनीत पाठक ने सवाल किया कि क्या उन्हें यही बात बुरी लगी थी कि कांग्रेस में अपने फंड को देन की आजादी नहीं थी या आप जो चाहते हैं वो नहीं कर पा रहे हो। इस पर सासंद चिंतामणि ने कहा कि काम करने की जहां रहते हैं वहां सबका अलग सिस्टम रहता है और उसी सिस्टम के आधार पर चलना होता है। चिंतामणि महराज ने बीजेपी पर वापसी के बाद सिस्टम में हुए बदलाव पर बात करते हुए कहा कि, बीजेपी का जो सिस्टम था वो उसी पर चल रही है। यहां देखें लाइव..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers