Gulab Kamro on MLA Renuka Singh: सरगुजा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।
सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के तीसरे सेशन में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते और पूर्व विधायक गुलाब कमरों शामिल हुए।
एंकर पुनीत पाठक ने IBC24 के मंच पर सवाल किया कि, मीडिया में तो बहुत बोलते हैं, लेकिन जनता के साथ खड़े नहीं होते, विपक्ष कहां गायब है? गुलाब कमरो कि जब हमारी सरकार थी तो मेरे प्रश्न के आधार पर नीति बदली थी। ग्राम सभा को अधिकार दिया गया था। जब-जब हमारी सरकार पांच साल थी, पांच साल में 2 साल कोरोना घटा दिया । हमने कितने दिन काम किया इसका आकलन आप कर सकते हैं। जब-जब ऐसी शिकायत आई तत्काल कार्रवाई हुई। मेरे रहते मवई नदी और मलकढोल में एक दिन भी रेत नहीं चला था। लेकिन, दीदी के आने से रातों रात मुझे बंद कराना पड़ा था। गुलाब कमरो ने कहा की मैं जनता के साथ कल भी थी आज भी हूं।