Chhattisgarh Sitapur BEO Arrested : सीतापुर: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के कार्यालय पर छापा मारते हुए बड़ा खुलासा किया है। इस कार्रवाई में एक क्लर्क, एक शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी को हिरासत में लिया गया है। तीनों पर 15,000 रुपये रिश्वत लेने का गंभीर आरोप है।
Read More: Sukma Naxal Attack: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, IED एक्सपर्ट महेश कोरसा समेत तीन इनामी नक्सलियों को किया ढेर
सर्किट हाउस में एसीबी की टीम तीनों आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला है।
Chhattisgarh Sitapur BEO Arrested : जानकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। आरोप है कि तीनों अधिकारी और कर्मचारी ने मिलकर एक सरकारी काम के बदले रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल, उनसे पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले में प्रेस नोट जारी कर गिरफ्तारी की पुष्टि की जा सकती है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों अधिकारियों को निलंबित किए जाने की संभावना जताई जा रही है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं।
Chhattisgarh Sitapur BEO Arrested : इस औचक कार्रवाई से साफ है कि एसीबी शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर पूरी तरह सतर्क है। इस तरह की कार्रवाई से अन्य विभागों को भी कड़ा संदेश गया है कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।