Ambikapur News: नौनिहालों की जान से खिलवाड़, आंगनबाड़ी केंद्र में छत का प्लास्टर गिरा, हादसे में 4 लोग घायल

Ambikapur News: नौनिहालों की जान से खिलवाड़, आंगनबाड़ी केंद्र में छत का प्लास्टर गिरा, हादसे में 4 लोग घायल

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 04:23 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 04:23 PM IST

सरगुजा।Ambikapur News:  सरगुजा में नौनिहालों के जान से किस कदर खिलवाड़ किया जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेलखरीखा के आंगनबाड़ी केंद्र में छत का प्लास्टर गिरने से 2 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे के बाद सेक्टर ऑफिसर का कहना है कि भवन के मरम्मत की जानकारी बड़े अफसरों को दी गई थी मगर इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Read More: Sankashti Chaturthi Vrat 2024 : सावन माह का पहला संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, जानें क्या है इसकी पूजा विधि और महत्व 

दरअसल बुधवार को करीब 10 बजे जब आगनबाड़ी केंद्र में लाभान्वित होने वाली महिलाएं बच्चों के साथ पहुँची हुई थी तभी आगनबाड़ी भवन बेलखरीखा में हादसा हो गया। यहां के छत का प्लास्टर गिरने से दो महिलाएं व 2 बच्चे घायल हो गए। राहत की बात ये रही कि हादसे के दौरान बच्चे यहां मौजूद नहीं थे वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Read More: प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी… नालंदा परिसर की तर्ज पर 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी को मिली मंजूरी 

Ambikapur News:  इधर सेक्टर ऑफिसर का कहना है कि भवन के मरम्मत की जानकारी दी गई थी मगर इस ओर कार्रवाई नहीं हो सकी। वहीं मामले में आईबीसी 24 ने ही खुलासा किया था जिले के ज्यादातर आंगनबाड़ियों की स्थिति जर्जर है या केंद्र किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं।  ऐसे में आगे ऐसे हादसे न हो इसे लेकर सबक लेते हुए कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp