Amarjeet Bhagat on Congress defeat in Chhattisgarh: सरगुजा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।
सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले सेशन में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के साथ चर्चा की गई।
एंकर पुनीत पाठक ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार की सबसे बड़ी वजह पूछी, जिसका खुलासा करते हुए अमरजीत भगत ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘मुझे तो अपनो ने लूटा, ‘गैरों में कहा दम था, मेरे कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था।’ बहुत सारी चीजें ऐसी है जो राज्य और केंद्र दोनों जगह सरकार नहीं रहने से दिक्कते आती है। बहुत जगह पर भाजपा कांग्रेसियों पर सिकंजा कस रही है। मैं और लखमा जी भी इसमें शामिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आदिवासी राज्य, आदिवासी मुख्यमंत्री और कार्रवाई, सबसे ज्यादा बेईमान आदिवासी ही दिख रहे हैं। लोगों के लिए शर्म की बात और और मुझे भी शर्म आती है सिस्मट पर। हमारे बराबर मेठ और मुंशी है बहुत लोगों को, और आपने चुना तो ऐसे लोगों को जो समाज के लिए बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह हैं और इसके शिकार हम हुए।
अमरजीत भगत ने कहा कि, आपने बहुत सारी घोषणाएं की, करपशन जो बताने की कोशिश की। आदिवासी शुरू से गरीब, नहाए क्या निचोए क्या। उसका घर और आबोहवा देखकर आप बता सकते हैं औन गरीब और कौन अमीर। लेकिन, अहर आपको टारगेट ही फिक्स करना है तो उसे क्या कह सकते हैं। हम टारगेटेड रहे। देखें लाइव..