रायपुर: IBC24 Surguja Samvad मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।
IBC24 Surguja Samvad सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दूसरे सेशन में युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, समाज सेवी रघुनाथ पोद्दार और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के साथ चर्चा हुई। IBC24 के इस कार्यक्रम में समाज सेवी रघुनाथ पोद्दार से सनातनी पर चर्चा हुई। इस दौरान रघुनाथ पोद्दार से पूछा गया कि सनातन की जमकर चर्चा होने के बाद भी धर्मांतरण क्यों नहीं रूक रहा? इस सवाल का जवाब देते हुए समाज सेवी ने कहा कि धर्मांतरण का जो विषय है या वक्फ बोर्ड जो विषय है या और भी कई इस प्रकार के मुद्दे हैं जो दुष्टि करण के नतीजे हैं एक प्रकार से मैं मानता हूं। जो इन सब पर रोक जो संविधान में संशोधन ला कर इसे दूर किया जा सकता है। जैसे आरक्षण हिंदू होकर लेते हैं। और धर्म दूसरा अपनाते हैं। इस प्रकार से जो कुरितयां आ रही है उसे संविधान में कुछ संशोधन लाकर विशेषज्ञ इस कुरितियों को दूर कर पाएंगे।