Reported By: Santosh Tiwari
,बीजापुर: Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। SIT टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल SIT टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने खुद उसकी गिरफ्तारी पुष्टि की है। पुलिस ने 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। इधर, पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया। Gmail लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई, जिसमें मुकेश की लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में दिखी। पुलिस ने इसी के आधार पर जांच की। शुक्रवार को तलाशी के दौरान रितेश चंद्राकर का फार्म हाउस दिखा। यहां बैडमिंटन कोर्ट है। जब पत्रकार पुलिस के साथ लोकेशन पर पहुंचे, तो पुरानी सैप्टिक टैंक में कुछ नया कांक्रीट किया हुआ दिखा। इससे पत्रकारों को शक हुआ और इसे तोड़ा गया। इसके बाद मुकेश की लाश सैप्टिक टैंक से ही मिली।
भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद मुकेश की हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल था। देशभर के पत्रकारों के अलग-अलग संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। शासन ने चार घंटों के भीतर की तीन बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था। बीतें दिनों गृहमंत्री ने कहा था कि जो अवैध निर्माण आरोपी ने किए थे उसको भी गिराया जाएगा। गृहमंत्री ने भरोसा दिया कि चार टीमें फरार सुरेश चंद्राकर की तलाश में लगी है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शर्मा ने कहा कि तीन से चार हफ्तों के बीच हम चालान भी कर देंगे। हमारी कोशिश होगी की हम स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाने का काम करेंगे। न्यायालय से भी हम इसके लिए आग्रह करेंगे।
बीजापुर- पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार #Bijapur #MukeshChandrakar #SureshChandrakar #Arrest #Chhattisgarh #BreakingNews #मुकेश_चंद्राकर #मुकेशचंद्राकर https://t.co/4TgH1c3GYN
— IBC24 News (@IBC24News) January 6, 2025
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को एसआईटी टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को लापता हो गए थे और उनकी लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में थी। जांच के दौरान, पुलिस ने एक फार्म हाउस में सैप्टिक टैंक को तोड़ा, जिसमें मुकेश की लाश मिली।
सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इसके अलावा, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया है। तीन बैंक खातों को भी फ्रीज किया गया था।
पत्रकारों और संगठनों ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एसआईटी ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी भी शामिल है, और पूछताछ जारी है।