Suresh Chandrakar prime accused in journalist Mukesh Chandrakar murder case arrested

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, वारदात के बाद हो गया था फरार, SIT टीम ने यहां से दबोचा

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, Suresh Chandrakar prime accused in journalist Mukesh Chandrakar murder case arrested

Edited By :   |  

Reported By: Santosh Tiwari

Modified Date: January 6, 2025 / 10:15 AM IST
,
Published Date: January 6, 2025 8:59 am IST

बीजापुर: Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। SIT टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल SIT टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने खुद उसकी गिरफ्तारी पुष्टि की है। पुलिस ने 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

Read More : Prashant Kishore Arrest: प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ मारकर किया गिरफ्तार, BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कर रहे थे आमरण अनशन 

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। इधर, पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया। Gmail लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई, जिसमें मुकेश की लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में दिखी। पुलिस ने इसी के आधार पर जांच की। शुक्रवार को तलाशी के दौरान रितेश चंद्राकर ​​​​​​का फार्म हाउस दिखा। यहां बैडमिंटन कोर्ट है। जब पत्रकार पुलिस के साथ लोकेशन पर पहुंचे, तो पुरानी सैप्टिक टैंक में कुछ नया कांक्रीट किया हुआ दिखा। इससे पत्रकारों को शक हुआ और इसे तोड़ा गया। इसके बाद मुकेश की लाश सैप्टिक टैंक से ही मिली।​​​​​​

Read More : Petrol Price Latest News in India: पेट्रोल 97 और डीजल 90 रुपए लीटर, सुबह-सुबह आई अच्छी खबर, जानिए आज कितना सस्ता हो गया ईंधन

सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का किया था गठन

भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद मुकेश की हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल था। देशभर के पत्रकारों के अलग-अलग संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। शासन ने चार घंटों के भीतर की तीन बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था। बीतें दिनों गृहमंत्री ने कहा था कि जो अवैध निर्माण आरोपी ने किए थे उसको भी गिराया जाएगा। गृहमंत्री ने भरोसा दिया कि चार टीमें फरार सुरेश चंद्राकर की तलाश में लगी है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शर्मा ने कहा कि तीन से चार हफ्तों के बीच हम चालान भी कर देंगे। हमारी कोशिश होगी की हम स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाने का काम करेंगे। न्यायालय से भी हम इसके लिए आग्रह करेंगे।

खबर को लेकर बड़ी बातें यहां जानें

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को कब और कहां गिरफ्तार किया गया?

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को एसआईटी टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कैसे हुई?

मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को लापता हो गए थे और उनकी लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में थी। जांच के दौरान, पुलिस ने एक फार्म हाउस में सैप्टिक टैंक को तोड़ा, जिसमें मुकेश की लाश मिली।

इस हत्याकांड के संबंध में सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?

सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इसके अलावा, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया है। तीन बैंक खातों को भी फ्रीज किया गया था।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पत्रकारों और संगठनों की प्रतिक्रिया क्या थी?

पत्रकारों और संगठनों ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

एसआईटी की जांच में अब तक क्या सफलता मिली है?

एसआईटी ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी भी शामिल है, और पूछताछ जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers