Death of a woman who went to pluck tendu leaves: सूरजपुर। जिले के वन परिक्षेत्र बिहारपुर के मोहरसोप में तेंदू पत्ता तोड़ने गई महिला की मौत हो गई है। महिला कोल्हुआ की रहने वाली जयवती साहु 43 वर्ष है। गांव में तेदु पत्ता की तुडाई बंद हो जाने पर वह अपने मायके मोहरसोप गई हुई थी। वहा पहाड पर तेंदु पता की तोड़ने का काम चल रहा था तो वह भी शामिल हो गई। पहाड़ में तेंदू पत्ता तोड़ते समय अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई।
सर में लगी चोट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहा मौजूद परिजनों ने पुलिस को सुचना देकर मोहरसोप अस्पताल ले गये, जहां पर पंचनामा के बाद शव का पीएम कराकर परिजनो को सौप दिया है। मृतका की मौत के बाद उसके परिजन सदमे में है। अगले महीने की 11 तारीख को मृतिका की बेटी की शादी तय हुई है, शादी की वजह से जहां एक और परिवार में खुशी का माहौल था तो वही इस हादसे के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई है। IBC24 से नितेश गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: