Villagers put lock in Ketki coal mine
सूरजपुर। जिले के केतकी कोयला खदान में आज सुबह बड़ी संख्या स्थानीय ग्रामीण पहुंचकर खदान में ताला जड़ दिया और एसईसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुबह से ही कोयले का उत्पादन ठप्प पड़ा है, जिसकी वजह से एसईसीएल को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
दरअसल ग्रामीणों का आरोप है की एसईसीएल के कोयला उत्पादन की वजह से उनके गांव में पानी का स्तर बहुत नीचे चला गया है, जिसकी वजह से उनको कई सालो से पानी की समस्या झेल रहे हैं। लगभग 500 एकड़ से ज्यादा खेती की जमीन बंजर हो चुकी है,साथ ही ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं हो पा रही हैं।
अपनी इन समस्याओं को लेकर ग्रामीण पिछले 20 सालो से एसईसीएल और जिला प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। आखिरकार आज उनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने आज तड़के केतकी खदान में तालाबंदी कर कोयला उत्पादन को ठप्प कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। आखिरकार एसईसीएल और जिला प्रशासन के समझाईस के लगभग 6 घंटे बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। IBC24 से नितेश गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें