Increased risk of desertification on fertile land: सूरजपुर। जहां एक ओर राज्य सरकार जमीन की उर्वरता शक्ति बढ़ाने के लिए जैविक खाद सहित कई योजनाएं चला रही हैं, वहीं सूरजपुर में कुछ असामाजिक तत्व उपजाऊ जमीन को बंजर करने में लगे हुए हैं, वही नगर पालिका और जिला प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
दरअसल सूरजपुर के वार्ड नंबर 2 में कुछ महीने पहले सरकारी शराब की दुकान खुली थी। स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से शराब की दुकान यहां से हटा दी गई, लेकिन आज भी यहां के खेत शराबियों का अड्डा बना हुआ है। जहां कल फसलें लहलहाया करती थी, वहां आज प्लास्टिक, शराब की बोतलें और गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
यह इलाका सूरजपुर के रिंग रोड पर स्थित है, जहां से लगातार जिले के लगभग सभी आला अधिकारियों का आना जाना होता है। बावजूद इसके इस गंदगी पर किसी भी बड़े अधिकारी की नजर ना पड़ना आश्चर्यजनक है। वहीं नगर पालिका पर पूरे नगर के सफाई की जिम्मेदारी है, लेकिन उनका भी कोई कर्मचारी इस जगह पर नहीं पहुंच रहा है। IBC 24 के द्वारा जिला प्रशासन से सवाल पूछे जाने पर अब जिले के आला अधिकारी इस इलाके के साफ-सफाई की बात कह रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें