Surajpur News: भीषण गर्मी के बीच बिजली ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें, अस्पतालों में मरीजों का हाल हुआ बेहाल, परिजनों का फूटा गुस्सा

Surajpur News: भीषण गर्मी के बीच बिजली ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें, अस्पतालों में मरीजों का हाल बेहाल, परिजनों का फूटा गुस्सा

  •  
  • Publish Date - May 30, 2024 / 02:43 PM IST,
    Updated On - May 30, 2024 / 02:51 PM IST

सूरजपुर। Surajpur News:  इन दिनों लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल है। सड़कों पर निकलना मुहाल हो गया है। बीते दिनों अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। प्रदेश में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है। 25 मई से शुरू हुए नौतपे का आज छटवा दिन है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। वहीं इस बीच बिजली कटौती की समस्या ने शहरभर में हाहाकार मचा दिया है, जिस वजह से रहवासी बड़ी संख्या में परेशान हुए हैं। गर्मी में बिजली कंपनी द्वारा की जा रही कटौती ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

Read More: Japalpur News: भीषण गर्मी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, हीट स्ट्रोक से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या… 

वहीं बिहारपुर इलाके में लगभग 6 घंटे से बिजली गुल होनी की समस्या से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ गई है, जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में बिजली नहीं होने से मरीजों का बुरा हाल है। स्वास्थ्य केंद्र में गर्मी शुरू होने से पहले ही सभी वार्ड में कुलर एवं पंखों की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, लेकिन घंटों तक बिजली गुल की समस्या से लोग परेशान नजर आ रहे हैं।

Read More: India Alliance PM Face? कौन होगा I.N.D.I.A गठबंधन का प्रधानमंत्री? जयराम रमेश बोले- 48 घंटे के भीतर तय हो जाएगा नाम

Surajpur News: बता देंं कि इन दिनों तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है वहीं बढ़े हुए तापमान की वजह से  अस्पतालों में मरीज परेशान हो रहे हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर या इनवर्टर की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिस वजह से मरीज के परिजन आक्रोशित नजर आए। परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp