सूरजपुर। Surajpur News: इन दिनों लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल है। सड़कों पर निकलना मुहाल हो गया है। बीते दिनों अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। प्रदेश में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है। 25 मई से शुरू हुए नौतपे का आज छटवा दिन है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। वहीं इस बीच बिजली कटौती की समस्या ने शहरभर में हाहाकार मचा दिया है, जिस वजह से रहवासी बड़ी संख्या में परेशान हुए हैं। गर्मी में बिजली कंपनी द्वारा की जा रही कटौती ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
वहीं बिहारपुर इलाके में लगभग 6 घंटे से बिजली गुल होनी की समस्या से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ गई है, जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में बिजली नहीं होने से मरीजों का बुरा हाल है। स्वास्थ्य केंद्र में गर्मी शुरू होने से पहले ही सभी वार्ड में कुलर एवं पंखों की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, लेकिन घंटों तक बिजली गुल की समस्या से लोग परेशान नजर आ रहे हैं।
Surajpur News: बता देंं कि इन दिनों तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है वहीं बढ़े हुए तापमान की वजह से अस्पतालों में मरीज परेशान हो रहे हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर या इनवर्टर की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिस वजह से मरीज के परिजन आक्रोशित नजर आए। परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Raipur Crime News : नए साल से पहले रायपुर में…
3 hours ago