Reported By: Nitesh Gupta
,सूरजपुर: Surajpur Murder Latest Update News छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में अब तक सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। कुलदीप साहू की गिरफ्तारी की पुष्टि बलरामपुर SP ने की है।
Surajpur Murder Latest Update News बता दें कि पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने वालों के लिए ईनाम का ऐलान किया था। फरार आरोपी को पकड़ने वाले को 50 हजार रुपए दिया जाएगा। वहीं एनकाउंटर करने पर एक लाख का ईनाम रखा है। संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने इसकी घोषणा की थी।
गौरतलब है कि कल यानि सोमवार सुबह कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की लाश घर से पांच किलोमीटर दूर मिली थी। बताया गया कि रविवार देर रात कुछ बदमाशों में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्चे का अपहरण कर लिया और दोनों की हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने कुलदीप साहू के घर और गोदाम को आग के हवाले कर दिया था। साथ ही मामला शांत कराने आए एसडीएम पर भी भीड़ ने हमला कर दिया था।
Follow us on your favorite platform: