Surajpur Murder Chandrakant Choudhary: सूरजपुर दोहरे हत्याकांड का आरोपी चंद्रकांत चौधरी NSUI से किया गया बाहर.. संगठन ने जारी किया आदेश का लेटर

Surajpur Murder Chandrakant Choudhary NSUI जिला पुलिस के प्रधान आरक्षक की पत्नी और मासूम बेटी के हत्याकांड के संबंध में सरगुजा के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को अहम जानकारी दी है।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 06:03 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 06:03 PM IST

सूरजपुर: प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी के हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमे मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी का नाम भी शामिल है। (Surajpur Murder Chandrakant Choudhary NSUI) इस पूरे हत्याकांड के बाद जब मुख्य आरोपी कुलदीप साहू का एनएसयूआई कनेक्शन सामने आया था तब इसका खंडन करते हुए चंद्रकांत चौधरी ने ही वीडियो भी जारी किया था। हालांकि इसके बाद सिलसिलेवार तस्वीरें सामने आई जिसमें कुलदीप साहू और चंद्रकांत चौधरी दोनों साथ में नजर आ रहे थे।

CG Data Entry Operator News: प्रदेश के इन कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा.. एकसाथ मिलेगा 12 महीने का मानदेय, साय कैबिनेट के फैसले से खिले चेहरे 

बहरहाल इस गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई की तरफ से पत्र जारी करते हुए बताया गया हैं कि पुलिस ने चंद्रकांत चौधरी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। लिहाजा उसे एनएसयूआई के सूरजपुर जिलाध्यक्ष पद से मुक्त किया जाता है।

प्रधान आरक्षक की हत्या का था प्लान

गौरतलब है कि, जिला पुलिस के प्रधान आरक्षक की पत्नी और मासूम बेटी के हत्याकांड के संबंध में सरगुजा के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, पुलिस की तरफ लगातार हो रही कार्रवाई से जिला बदर के आरोपी कुलदीप साहू और उसके साथी पुलिस कर्मियों से नाराज से थे। कुलदीप साहू हत्याकांड की रात घर से चाकू लेकर निकला था। (Surajpur Murder Chandrakant Choudhary NSUI) उसका मकसद प्रधान आरक्षक तालिब शेख की हत्या करना था लेकिन, वह घर पर मौजूद नहीं थे। लिहाजा कुलदीप और उनके साथियों ने उनकी पत्नी और बेटी को अगवाकर उनकी हत्या कर दी।

अबतक पांच गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि हिरासत में लिए गए आरोपियों में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह चौधरी का नाम भी शामिल है। पूरे हत्याकांड में उसकी भूमिका भी सामने आई है। आरोपी चंद्रकांत वही शख्स है जिसने कुलदीप साहू और एनएसयूआई के बीच संबंधों को ख़ारिज करते हुए वीडियो जारी किया था। हालांकि सोशल मीडिया से मिले कई तस्वीरों में देखा गया था कि चंद्रकांत और कुलदीप साथ है। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी कुलदीप के कार में भी एनएसयूआई पदाधिकारी होने का प्लेट भी लगा हुआ था।

ये है पांच आरोपी

आईजी अंकित गर्ग ने प्रेसवार्ता में बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी जिससे वह परेशान थे। इसी नाराजगी में उन्होंने कार्रवाई करने वाले प्रधान आरक्षक तालिब शेख के परिवार को निशाना बनाया था। (Surajpur Murder Chandrakant Choudhary NSUI) इस घटना से पूर्व उन्होने के पुलिस कर्मी पर खौलता हुआ तेल भी फेंक दिया था। बहरहाल मामले में अबतक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गए है उनमें मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत रिंकू सिंह, सीके सिंह, गोल्डी साहू और सूरज साहू का नाम शामिल है। हत्या में प्रयुक्त एक चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है।

Surajpur Double Murder Case: NSUI का जिला अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह भी सूरजपुर दोहरे हत्याकांड में शामिल.. वीडियो जारी कर किया था कुलदीप का बचाव, अबतक 5 गिरफ्तार..

सभी आरोपियों से शुरुआती पूछताछ की जा चुकी है जिसके बाद आज उन दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इस मामले में सभी के रिमांड की मांग भी कोर्ट से कर सकती है। (Surajpur Murder Chandrakant Choudhary NSUI) हत्याकांड की सभी बारीकियों को जानने और आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटाने के लिए रायपुर से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो