सूरजपुर: जिले समेत पूरे प्रदेश को दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें दो दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। हालांकि पुलिस ने अदालत से पांच दिनों की अभिरक्षा माँगी थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें दो दिनों की मोहलत दी है। (Surajpur double murder accused in police remand) वही मामले का एक अन्य आरोपी आर्यन विश्वकर्मा को जेल दाखिल करा दिया गया है। पु;इस अब सभी आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करेगी। सभवाना जताई जा रही है कि पुलिस पूरे घटनाक्रम के रिक्रिएशन के लिए उन्हें वारदात वाली जगह पर भी लेकर जाये।
एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष भी शामिल
प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी के हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमे मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी का नाम भी शामिल है। इस पूरे हत्याकांड के बाद जब मुख्य आरोपी कुलदीप साहू का एनएसयूआई कनेक्शन सामने आया था तब इसका खंडन करते हुए चंद्रकांत चौधरी ने ही वीडियो भी जारी किया था। हालांकि इसके बाद सिलसिलेवार तस्वीरें सामने आई जिसमें कुलदीप साहू और चंद्रकांत चौधरी दोनों साथ में नजर आ रहे थे। बहरहाल इस गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई की तरफ से पत्र जारी करते हुए बताया गया हैं कि पुलिस ने चंद्रकांत चौधरी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। लिहाजा उसे एनएसयूआई के सूरजपुर जिलाध्यक्ष पद से मुक्त किया जाता है।
प्रधान आरक्षक था निशाने पर
गौरतलब है कि, जिला पुलिस के प्रधान आरक्षक की पत्नी और मासूम बेटी के हत्याकांड के संबंध में सरगुजा के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को अहम जानकारी दी है। (Surajpur double murder accused in police remand) उन्होंने बताया कि, पुलिस की तरफ लगातार हो रही कार्रवाई से जिला बदर के आरोपी कुलदीप साहू और उसके साथी पुलिस कर्मियों से नाराज से थे। कुलदीप साहू हत्याकांड की रात घर से चाकू लेकर निकला था। उसका मकसद प्रधान आरक्षक तालिब शेख की हत्या करना था लेकिन, वह घर पर मौजूद नहीं थे। लिहाजा कुलदीप और उनके साथियों ने उनकी पत्नी और बेटी को अगवाकर उनकी हत्या कर दी।