50 varieties of mangoes are present in Kamalpur village of Chhattisgarh

50 Different Types of Mangoes : छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिलती है 50 तरह के आमों की किस्में

50 varieties of mangoes are present in Kamalpur village of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिलती है 50 तरह के आमों की किस्में

Edited By :  
Modified Date: June 24, 2023 / 04:53 PM IST
,
Published Date: June 24, 2023 4:48 pm IST

50 varieties of mangoes are present in Kamalpur village of Chhattisgarh

सूरजपुर। आम फलों का राजा कहा जाता है, जो हर किसी का पसंदीदा फल माना जाता है। सूरजपुर जिले के कमलपुर गांव में एसईसीएल से रिटायर्ड जनरल मैनेजर राजेंद्र गुप्ता के आमों का बागान आज सुर्ख़ियों में। वजह है इस बागान में लगभग 50 तरह के वैरायटी के आम मौजूद हैं।

Read More: हे राम… छुआछूत का ये कैसा दंश, जमीन नापने के लिए दलित को खर्च करवाए पैसे, सवाल पूछने पर बोला – जरीब सवर्णों के लिए… 

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी पाए जाने वाले आम इस बागान की शोभा बढ़ा रहे हैं। इतना ही नहीं राजा महाराजाओं का पसंदीदा आम भी आपको इस बगान में मिलेगा। साथ ही इस दुनिया का सबसे महंगा मियाजाकी आम चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका उत्पादन मुख्यता जापान के याकोहुमा में होता है। यह आम, आम नहीं बल्कि बहुत खास है। यह आम अंतरराष्ट्रीय मार्केट में दो लाख 80 हजार रुपए प्रति किलो बिकता है। राजेंद्र गुप्ता बताते हैं कि उनका खेती की ओर शुरू से ही रुझान रहा है। इसलिए रिटायर होते ही वह खेती और बागवानी में जुट गए। उनका मानना है कि आज के युवाओं को भी खेती की तरफ रुख करने की आवश्यकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें