Reported By: Nitesh Gupta
, Modified Date: July 17, 2024 / 01:45 PM IST, Published Date : July 17, 2024/1:45 pm ISTसूरजपुर।Ration Scam In Surajpur: सूरजपुर में गरीबों के राशन वितरण में अनियमितता और लाखों रुपए के कालाबाजारी मामले में 08 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है। दरअसल जिले के प्रेमनगर और रामानुजनगर विकासखंड के नवापारा कला और नारायणपुर के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर गड़बड़ी और हितग्राहियों को राशन वितरण नहीं किए जानें की शिकायत लंबे समय से आ रही थी, जिसे खाद्य विभाग ने गंभीरता से लिया और खाद्य निरक्षक की टिम को जांच का जिम्मा सौंपा।
Ration Scam In Surajpur: जांच में अप्रैल, मई महीने में बड़ी गड़बड़ी सामने आईं, जांच में बताया गया कि दोनों राशन दुकानों से लगभग 23 लाख रुपए के सरकारी राशन का घोटाला हुआ है, जिस पर खाद्य विभाग ने प्रेमनगर थाना और रामानुजनगर थाना में आठ लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया है, हालाकि ज़िला खाद्य अधिकारी ने अनियमितता पाए गए राशन दुकानों को निरस्त कर आम लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने और वसूली की बात कह रहे हैं। वहीं दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही हैं।
CM Vishnu Deo Sai: सीएम साय ने सपत्नीक देखा फिल्म…
12 hours ago