Jur sub health center got first place in the state: सूरजपुर। जिले के जूर गांव में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के कायाकल्प से मरीज और स्थानीय लोगों का मन मोह लिया है। दरअसल, उप स्वास्थ्य केंद्र को राज्य सरकार की ओर से कायाकल्प योजना में प्रदेश में पहला स्थान मिला है, जो स्वास्थ्य विभाग ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है, राज्य सरकार की सभी योजनाओं का सुचारू रूप से चलाना और साफ-सफाई की वजह से इस उप स्वास्थ्य केंद्र को यह अवसर मिल पाया है, इसको लेकर यहां के स्थानीय लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
साफ सुथरा कैंपस, हाईटेक लैब, दीवारों में विभिन्न प्रकार की बनी हुई आकृतियां, हरे भरे फूल पौधे, यह नजारा है सूरजपुर जिले के जूर उप स्वास्थ्य केंद्र का, यह प्रदेश का कायाकल्प के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित उप स्वास्थ्य केंद्र है। इस अस्पताल में आधुनिक लैब, साफ सुथरा परिसर, टीकाकरण की सुविधा, गर्भवती महिलाओं के लिए सभी प्रकार की सुविधा और 24 घंटे सभी प्रकार की सेवा के लिए यहां के स्टाफ मौजूद रहते हैं। मात्र 4 स्टाफ का यह अस्पताल जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल साबित हो रहा है।
उप स्वास्थ्य केंद्र में 12 प्रकार की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रसव सुविधा है, जिसमें महिलाओं के गर्भवती होने से लेकर डिलीवरी तक पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके साथी सभी प्रकार के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। ऐसे ही लगभग सभी प्रकार के राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियावायन किया जाता है। उप स्वास्थ्य केंद्र के कायाकल्प होने से स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी है।
यहां आए मरीज भी यह मानते हैं कि यह इलाके का सबसे अच्छा अस्पताल है और यहां सभी प्रकार की सुविधा मुहैया है। इस इलाके के जनप्रतिनिधि भी इस अस्पताल और यहां के कर्मचारियों का तारीफ करते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधा किसी भी क्षेत्र प्रदेश या देश के लिए सबसे बड़ी सुविधा होती है। ऐसे में मुख्यमंत्री की कायाकल्प योजना से छोटे इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं के हो रहे विस्तार को लेकर आम लोग मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं। IBC24 से नितेश गुप्ता की रिपोर्ट