सूरजपुर: Girlfriend Boyfriend Killed Old Age Lover कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती… उसे भी मोहब्बत हुई थी…उसने भी दिल लगाया था…। वह हर रोज बैसाखी से सहारे प्रेमिका के दीदार के लिए मीलों का सफर तय करता था। लेकिन उसके माशूक को पसंद आया कोई और। इश्क में उसे मिली सजा-ए-मौत। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बंद पड़ी SECL की कोयला खदान में बुजुर्ग का शव मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। यह शख्स लव ट्रैंगल का शिकार हुआ था। बुजुर्ग की हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका भगमेन बाई ही निकली। पुलिस के मुताबिक प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो गला दबाकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा और फिर शव को SECL की बंद पड़ी खदान में फेंक दिया।
Read More: Chhattisgarh Naxal News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
Girlfriend Boyfriend Killed Old Age Lover मृतक सुंदर साय राजवाड़े की पत्नी की मौत 20 साल पहले हो गई थी और आरोपी महिला की जिंदगी में भी कोई नहीं था। बस फिर क्या था एक रोज दोनों की नजरें मिलीं और उनके बीच दोस्ती की शुरुआत हुई, जो वक्त साथ गहरी होती चली गई और प्यार में बदल गई। सुंदर राय की प्रेमिका उसके घर से महज दो किलोमीटर की दूरी पर रहती थी और वह हर रोज उससे मिलने जाया करता था। दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ रही थी और तभी इस दोनों की जिंदगी में सोमार साय की इंट्री होती। सोमार सुंदर साय का दूर का रिश्तेदार था। सोमार और सुंदर की प्रेमिका छिप-छिपकर एक दूसरे से मुलाकात करने लगे और धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ गए। दोनों की नजदीकी अब प्यार में बदल चुकी थी। इसे लेकर सुंदर और उसकी प्रेमिका के बीच झगड़ा होने लगा था। सुंदर हर रोज अपनी प्रेमिका से तीसरे युवक को लेकर झगड़ने लगा था।
एक रोज सोमार औऱ भगमेन बाई ने सुंदर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया, जिसके बाद उन्होंने सुंदर के साथ बैठकर शराब पी और मौका मिलते ही गला दबाकर उसका काम तमाम कर दिया। हत्या करने के बाद भगमेन और सोमार ने सुंदर की लाश को SECL की बैंग पड़ी खदान में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खदान से सुंदर साय राजवाड़े की लाश बरामद करने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इश्क जब हवस बस जाता है तो अच्छे और बुरे के बीच फर्क करना मुश्किल हो जाता है और फिर होता है ऐसा गुनाह तो कई जिंदगियां कर देता है बर्बाद।