Four people including two women died in a tragic accident: सूरजपुर। जिले के अंबिकापुर बनारस स्टेट हाईवे में आज तड़के एक गंभीर सड़क हादसा हो गया, जिसमें 2 महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के सोनगरा इलाके का है, जहां सुबह लगभग 9:00 बजे लटोरी इलाके से शादी समारोह में शामिल होकर 10 लोग बोलेरो वाहन में सवार होकर बलरामपुर जिले के खेसारी गांव लौट रहे थे, तभी अचानक सोनगरा के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौंके पर पहुंचकर घायल और मृतकों को बोलेरो से निकाला और स्थानीय अस्पताल भिजवाया। सभी की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बोलेरो ड्राइवर और दो महिला की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति की मौत अंबिकापुर जाने के दरमियान हुई। सभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज मेडिकल अस्पताल अंबिकापुर में जारी है। घायलों की स्थिति को देखते हुए या अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरे मामले में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। दुर्घटना के सही कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। IBC24 से नितेश गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
3 hours ago