Female tantrik used to mentally torture people by bluffing

भूत प्रेत का डर दिखाकर ऐसा काम कर रही थी महिला तांत्रिक, IBC24 के स्टिंग ऑपरेशन में हुई कैद

भूत प्रेत का डर दिखाकर ऐसा काम कर रही थी महिला तांत्रिक Female Tantrik was doing such work by showing fear of ghosts

Edited By :  
Modified Date: May 25, 2023 / 07:36 PM IST
,
Published Date: May 25, 2023 7:35 pm IST

सूरजपुर। जिले में ढोंगी तांत्रिक भोले-भाले लोगों को भूत प्रेत का डर दिखाकर उनका आर्थिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। कई मामलों में तंत्र-मंत्र के चक्कर में कई ग्रामीण अपनी जान गवा चुके हैं, वहीं 2 दिन पूर्व एक तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक मासूम लड़की की हत्या कर दी थी। IBC 24 के स्टिंग ऑपरेशन में ऐसी ही एक तथाकथित महिला तांत्रिक कैमरे में कैद हुई, जो आम लोगों को भूत प्रेत का डर दिखाकर उनका आर्थिक और मानसिक शोषण कर रही है। IBC 24 की पहल के बाद अब पुलिस इन तांत्रिकों पर कार्रवाई की बात कर रही है।

Read More: उपसरपंच सहित पंचों ने दिया पद से इस्तीफा, सामने आई हैरान करने वाली वजह 

तस्वीरों में दिखती यह तथाकथित तांत्रिक महिला, इस महिला का दावा है कि वह देवी की स्वरूप है और यह किसी का भूत भविष्य बता सकती है। इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति पर भूत प्रेत का साया हो या कोई भी बीमारी, वह अपने तंत्र मंत्र से सब को ठीक कर देती है। जब IBC 24 को इसकी जानकारी हुई तो हमने अलग-अलग 3 लोगों को पीड़ित बनाकर इस महिला तांत्रिक के पास भेजा। तीनों ही युवक मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ थे। एक युवक यह बोलकर महिला के पास गया कि उसे बुरे सपने आते हैं। युवक की समस्या सुनते ही महिला तांत्रिक ने उसे बताया कि उसके ऊपर जादू टोना किया गया है और उसके लिए उसे झाड़-फूंक के साथ ही पूजा भी करानी होगी। उस युवक के साथ हमारे सहयोगी नितेश गुप्ता को भी इस महिला ने बताया कि तुम इस युवक के साथ रहते हुए इसलिए तुम पर भी भूत-प्रेत का साया है, तुमको भी पूजा करानी होगी।

Read More: 24 घंटे में सुलझी हत्या की गुत्थी, जिगरी दोस्त ही निकला हत्यारा, इस वजह से दोस्त को उतारा था मौत के घाट 

इस एवज में उसने इन युवकों से पैसे भी लिए। इसके बाद हमने तीसरे युवक को तथा कथित तांत्रिक के पास भेजा। यह युवक शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है, लेकिन हमने इसकी शादी को कई साल हो गए हैं और अभी तक बच्चा नहीं हुआ यह समस्या लेकर वह महिला तांत्रिक के पास भेजा। दो बच्चे के पिता को इस तथाकथित महिला ने बताया कि कई वर्ष पहले इस पर जादू टोना किया गया है, जिसकी वजह से अभी तक उसका बच्चा नहीं हुआ। उसे एक पूजा करानी पड़ेगी, जिसके बाद वह पिता बन सकता है। यह तंत्र मंत्र का पूरा खेल डर के ऊपर निर्भर रहता है। जैसे ही आप ऐसे तांत्रिकों के घर जाएंगे तो वहां देवी गीत शुरू हो जाते हैं। इन तांत्रिकों के ऊपर देवी आने लगती है, वह झूमने लगते हैं और भोले-भाले ग्रामीणों को बेवकूफ बनाकर उनसे मोटी रकम वसूलते हैं। साथ ही उनका मानसिक शोषण भी करते हैं।

Read More: गैर-भाजपा दलों को मुख्यमंत्री ने दिया न्योता, केंद्र के अध्यादेश को राज्य सभा में पारित होने से रोकने का बनाया प्लान

हम अपने स्टिंग ऑपरेशन में जिसे दिखा रहे हैं यह जिले की पहली और अंतिम तांत्रिक नहीं है, जिला और पुलिस प्रशासन के लापरवाही की वजह से जिले में सैकड़ों की संख्या में ऐसे तथाकथित तांत्रिक आम लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के साथ ही जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। अभी 2 दिन पहले ही तंत्र मंत्र की वजह से ही एक तांत्रिक ने 20 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।  पूर्व में जिले में कई ऐसे मामले हैं, जहां तंत्र मंत्र की वजह से कई ग्रामीणों की जान जा चुकी है।

Read More: संसद भवन का उद्घाटन किसे करना चाहिए? IBC24 के सर्वे में कितने फीसदी लोगों ने क्या कहा ? जानें 

पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से दावा किया जाता है कि उनके द्वारा कई प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि भोले भाले ग्रामीण इन तांत्रिकों के चक्कर में ना फंसे, लेकिन इस जागरूकता अभियान का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। कार्रवाई करने के सवाल पर पुलिस विभाग शिकायत के इंतजार में बैठा हुआ है। आस्था और अंधविश्वास में बहुत बारीक सा फर्क होता है। इसी का फायदा उठाकर यह तथाकथित तांत्रिक ग्रामीणों को लूट रहे हैं। ऐसे में जरूरत है कि जिला और पुलिस प्रशासन स्थानीय लोगों को जागरूक करें ताकि वे ऐसे गुनिया और बैगा के चक्कर में पड़कर अपना शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान ना करे। IBC24 से नितेश गुप्ता की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें