Teachers Day Special: इस स्कूल में दृष्टिबाधित शिक्षक गढ़ रहे हैं बच्चों का भविष्य.. बताया, ‘गजब का है तालमेल, महसूस नहीं होती कमजोरी’..

अपनी कमजोरी को ही अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाते हुए वह पिछले कई सालों से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।

  • Reported By: Nitesh Gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - September 5, 2024 / 06:35 PM IST,
    Updated On - September 5, 2024 / 06:36 PM IST

This browser does not support the video element.

 

सूरजपुर: शिक्षक वो दीया होता हैं जो खुद जलकर बच्चों के भविष्य को रौशन करता हैं, देश के उज्जवल भविष्य और देश के निर्माण के लिए उन्हें तैयार करता हैं। शिक्षक अपनी शिक्षा से ना सिर्फ एक छात्र-छात्रा के भविष्य का निर्माण करता हैं बल्कि एक पूरी पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं। (Blind teachers in Chhattisgarh are brightening the future of students) आज शिक्षक दिवस विशेष पर हम बात करेंगे एक ऐसे ही शिक्षक की जिसने अपनी कमजोरी को कभी भी मजबूरी बनने नहीं दिया। तमाम चुनौतियों के बाद भी उसने शिक्षक बनने का सपना पूरा किया और आज समाज को सुदृढ़ करने अपना योगदान दे रहे हैं।

Teachers Day 2024 Special and Motivational Story

Read More: CM Sai on Naxal Operations: ‘भूपेश बघेल की सरकार 50 रहती फिर भी इतने नक्सली नहीं मारे जाते’.. माओवादियों के खिलाफ अभियान से गदगद CM साय

दरअसल आज हम बात कर रहे हैं सूरजपुर के सरकारी स्कूल के शिक्षक दुर्गेश केसरी की जो जन्म से ही दृष्टिहीन है। बावजूद इसके वह पिछले कई सालों से छात्रों के शिक्षित करने में पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं। अपनी कमजोरी को ही अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाते हुए वह पिछले कई सालों से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।

शिक्षक दुर्गेश केसरी ने खुद ब्रेल लिपि से शिक्षा हासिल की है लेकिन बच्चों को इतनी सरल भाषा में पढ़ाते हैं कि कोई भी यह देखकर दंग रह जायें। (Blind teachers in Chhattisgarh are brightening the future of students) आज शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों के द्वारा उनका विशेष सम्मान किया गया। अपने सम्मान से वह काफी खुश नजर आए।

Read Also: Semalkhedi Sharabi Shikshak Video: शर्मसार… शिक्षक दिवस पर नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, बच्चों के सामने ही करने लगे गंदी हरकत, देखें वीडियो

दुर्गेश केसरी के बारे में उनके साथी शिक्षक और छात्र भी यह बताते हैं कि वह अपने आप में पूरा ज्ञान का भंडार है। अपनी विशेष अध्यापन शैली से बच्चे भी उनके द्वारा पढ़ाई गए विषयों को आसानी से समझ पाते हैं। जब बच्चों को लिखकर समझाने की जरूरत होती है तो उनके सहायक शिक्षक उनका पूरी तरह से सहयोग करते हैं। दुर्गेश केसरी जैसे शिक्षकों की वजह से ही शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया गया होगा। जो अपनी जिंदगी के अंधेरे की चिंता ना करते हुए बच्चों के जीवन में प्रकाश फैलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp