CG News: भाजपा नेता को ठग ने लगाई 10 लाख की चपत, पैसे वापस मांगे तो मिली जान से मारने की धमकी

हम आपको बता दें मुख्य आरोपी अशफाक उल्लाह मात्र 23 वर्ष का है और पिछले कुछ वर्षों से इस पर कई लोगों का पैसा लेकर दोगुना करने का लालच देने का आरोप है।

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 05:27 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 05:29 PM IST

सूरजपुर: BJP leader duped of Rs 10 lakh सूरजपुर के शिवप्रसाद नगर इलाके में एक भाजपा नेता को एक ठग ने 10 लाख की चपत लगा दी। इतना ही नहीं जब भाजपा नेता ने अपने पैसे वापस मांग तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दे दी। बताया जा रहा है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाकर दोगुना करने का लालच देकर आरोपी ने बीजेपी नेता से पैसे लिए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसके पिता और जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह पूरा मामला सूरजपुर के शिवप्रसाद नगर का है, जहां अशफाक उल्लाह नाम का युवक सूरजपुर निवासी पूर्व सांसद प्रतिनिधि विशाल गुप्ता से 10 लाख रुपए लिया था। उसने इन पैसों को 35 दिनों में दोगुना करने की बात कही थी।

read more: UP Sisamau By-Election: जेल में बंद सपा विधायक की पत्नी को मिला टिकट, जानें किस सीट से लड़ेंगी चुनाव

लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी ना तो पीड़ित का पैसा लौटाया और ना ही उसका फोन उठाता था। जिसके बाद पीड़ित विशाल गुप्ता ने इसकी शिकायत सूरजपुर कोतवाली और एसपी सूरजपुर से की।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420, 506, 34 बीएनएस 2023 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं 20 सितंबर को अंबिकापुर के कारोबारी ने भी अशफाक उल्लाह, पिता जरीफ उल्लाह, और शाहरुख के खिलाफ़ 30 लाख़ रूपये की ठगी की शिक़ायत की है।

read more: भारत ने एशियाई टेटे चैम्पियनशिप महिला टीम स्पर्धा में पहला पदक जीता

हम आपको बता दें मुख्य आरोपी अशफाक उल्लाह मात्र 23 वर्ष का है और पिछले कुछ वर्षों से इस पर कई लोगों का पैसा लेकर दोगुना करने का लालच देने का आरोप है।

आरोपी महज 2 साल पहले तक एक सामान्य युवक था, जबकि पिछले दो सालों में वह करोड़पति बन गया। आरोपी के पास बीएमडब्ल्यू जैसी कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं। जो कि पिछले कुछ समय से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ था।

फिलहाल पुलिस आरोपी अशफ़ाकउल्ला के साथ ही उसके जीजा और उसके पिता पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो