Surajpur News: जिले में घुसा हाथियों का दल, खेतों और फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, ग्रामीणों मेें फैला दहशत

Surajpur News: जिले में घुसा हाथियों का दल, खेतों और फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, ग्रामीणों मेें फैली दहशत

  •  
  • Publish Date - October 21, 2023 / 12:04 PM IST,
    Updated On - October 21, 2023 / 12:04 PM IST

नीतेश गुप्ता, सूरजपुर:

Hathiyon ka Aatank: सूरजपुर के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के अभयपुर गांव में 11 हाथियों का दल गांव के नजदीक पहुंच गया है और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण दहशत में है। वहीं वन अमला रात भर जाकर ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं और हाथियों का दल गांव के अंदर ना घुस जाए इसके लिए गांव वालों के साथ मिलकर हाथियों की निगरानी कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से जिले के अभयपुर का इलाका हाथियों के दहाड़ से सहमा हुआ है।

Read More: MP Assembly Election 2023: इस योजना के तहत 1 लाख रुपए, फ्री बस सर्विस, कमलनाथ ने प्रदेश की आधी आबादी को गिनाए ये बड़े वादे 

पिछले वर्ष गई थी दो लोगों की जान

दरअसल इस गांव से लगे जंगल में पिछले तीन दिनों से 11 हाथियों का दल डटा हुआ है। अभी तक इन हाथियों ने बड़ी मात्रा में किसानों की खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है। वहीं हाथी गांव के अंदर ना आ जाए इसलिए ग्रामीण रात भर जाकर हाथियों की निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि इस हाथी के दल ने पिछले वर्ष इसी इलाके में दो लोगों की जान ले ली थी, जिसकी वजह से ग्रामीण पिछले तीन दिनों से दहशत में जी रहे हैं। गांव के नजदीक हाथी पहुंचने के जानकारी के बाद वन अमला भी मुस्तैद हो गया है, उनके द्वारा गांव में मुनादी कराई जा रही है साथ ही ग्रामीण जंगल की ओर न जाएं इसके लिए उन्हें समझाइश दी जा रही है।

Read More: Janjgir News: खेलते समय हुआ हादसा, तालाब में डूबने से मासूम की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Hathiyon ka Aatank: वन विभाग का प्रयास है कि हाथियों की वजह से कोई जनहानि ना हो। हाथियों का आतंक लगभग प्रदेश के आधे हिस्से को प्रभावित कर रहा है। हाथियों का मुद्दा विधानसभा में भी गूंजा, सरकार ने पीड़ितों का मुआवजा बढ़ाने और हाथियों के लिए कॉरिडोर बनाने का आश्वासन भी दिया था, हालांकि मुआवजा कुछ बढ़ाया गया, लेकिन इन बेकाबू हाथियों के कॉरिडोर बनाने का आश्वासन आज भी आश्वासन ही है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें