Reported By: Nitesh Gupta
,सूरजपुर: Surajpur Murder Case Update छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर अब NSUI जिला अध्यक्ष सीके चौधरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। चूंकि इस मामले के आरोपी कुलदीप साहू NSUI का जिला महासचिव बताया जा रहा है। यही वजह हो सकती है कि पुलिस ने अब NSUI जिला अध्यक्ष सीके चौधरी को तलब किया है। पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो आरोपी कुलदीप साहू से जुड़े लोगों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। संदेह के आधार पर 4 से 5 लोगों पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Surajpur Murder Case Update हत्याकांड के बाद हुए बवाल के बाद पुलिस लगातार ऐतिहात बरत रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने आरोपी के परिजनों को उनके रिश्तेदार के घर भेज दिया है। महिला परिजनों को थाने से दूसरे जिलों में भेजा गया है। हालांकि आरोपी कुलदीप के छोटे भाई और पिता अशोक साहू को थाने में रखा गया।
सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले के आरोपी कुलदीप साहू अभी फरार चल रहा है। कुलदीप साहू की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। पुलिस के कई अधिकारी इस पूरे मामले को लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।