सूरजपुर: Surajpur Murder Case Update छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में NSUI नेता सीके चौधरी भी शामिल है। इस मामले में अब कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने NSUI प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
Surajpur Murder Case Update प्रदेश प्रभारी पायलट को लिखे गए अपने पत्र में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती जांगड़े ने कहा है कि NSUI नेता सीके चौधरी पर पहले से ही नशाखोरी, मारपीट और कोयला चोरी के मामले दर्ज है। जिस समय उनकी नियुक्ति हुई थी, उस समय विरोध भी हुआ था। साल 2021 और 2022 में सोनिया गांधी, तत्कालीन अध्यक्ष मोहन मरकाम से शिकायत की गई थी, फिर भी उनकी नियुक्ति की गई थी। उन्होंने पूर्व में लिखे गए पत्रों को संलग्न किया है। भगवती जांगड़े ने मांग की है कि NSUI प्रदेश अध्यक्ष सहित उन सभी लोगों पर ठोस कार्रवाई किया जाना चाहिए, जिसने यह गैर जिम्मेदाराना काम किया है।