ravindra choubey on sc decision on sedition act: रायपुर। कृषि एवं संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने राजद्रोह को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कालीचरण के मामले में यह फैसला लागू नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कोल ब्लॉक के मामले में कहा कि हाईकोर्ट के स्टे याचिका खारिज कर देने से कोल ब्लॉक खुलने का रास्ता साफ हुआ है।
ये भी पढ़ें: आयुर्वेद से होगा Heart, Diabetes का इलाज। Blockage से डरे नहीं। Madhavbaug में इलाज संभव।Health Guru
उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए, लेकिन इस देश में बापू का सम्मान सबको करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तथाकथित रूप से भाजपा भी उनके सम्मान में बात करती रहती है, मुझे लगता है कालीचरण के मामले में यह फैसला लागू नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: महिलाओं को रेलवे ने दिया तोहफा, ट्रेन में बच्चों को सुलाना हुआ आसान, जानें- क्या है ‘बेबी बर्थ’
वहीं कोल ब्लॉक को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश से कोल ब्लॉक खुलने का रास्ता साफ हो गया है, हाईकोर्ट ने स्टे लगाने की याचिका खारिज की है। सिर्फ परसा कोल ब्लॉक का ही मामला नहीं, अन्य कोल ब्लॉक को लेकर भी मामले दायर हुए हैं, स्टे याचिका खारिज होने से कोल ब्लॉक खुलने का रास्ता साफ हो गया है।
ये भी पढ़ें: रोहित भाई और विराट भाई ने मोटी कीमत का दबाव न बनाने की सलाह दी थी : इशान किशन
GUNAH : पत्नी का टॉर्चर या कोई और वजह। उदय…
9 hours ago