सुकमा। दक्षिण बस्तर में बीते 24 घंटो से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सुकमा जिले में लगातार बारिश से कई नदी नाले उफान पर हैं। दोरनापाल से जगरगुंडा जाने वाले मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है।
दरअसल, मुकरम नाले के उफान में होने की वजह से पानी पुल के उपर आ गया है, जिसकी वजह से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। जगरगुंडा से जगदलपुर जाने वाली यात्री बस समेत दर्जनों वाहन बीच रास्ते में ही फंसे हुए हैं। वहीं, लगातार बारिश के मद्देनज़र सुकमा जिला प्रशासन ने लोगों से उफनते नाले को पार ना करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सुकमा कलेक्टर हरिस एस. ने निचले इलाक़ों में नज़र रखने अधिकारियों को निर्देश दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 24 घंटे से लगातार जिलेभर में बारिश जारी है। IBC24 से विष्णु प्रताप सिंह की रिपोर्ट
Free Bus in Raipur : राजधानी में फ्री बस की…
5 hours ago