Sukma Election live updates: सुकमा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां 20 सीटों में मतदान के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है तो वही, दूसरे तरफ नक्सल प्रभावित कई ऐसे इलाके हैं, जहां अभी तक किसी ने वोट नहीं डाला है।
दरअसल, नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के फरमान के चलते कई इलाक़ों में अब तक वोटों की बोहनी नहीं हुई है। बात करें नक्सल बहुल क्षेत्र मिनपा की तो यहां के मतदान केंद्र में अब तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचा। बता दें कि मिनपा, नक्सलियों का काफ़ी प्रभाव वाला इलाक़ा है। यहां सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम मौजूद बावजूद मतदाता नहीं पहुंच रहे हैं।
बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होगा। इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल है। वहीं बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा। इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है।