Reported By: Vishnu Pratap Singh
,सुकमा।Sukma News: नक्सलियों के खिलाफ तेज़ी से सुरक्षाबलों का अभियान बढ़ता चला जा रहा है। इसी बीच टेकलगुड़ा गांव में कैम्प खोला गया है और बीस दिन के अंदर ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के सबसे सफलतम कमांडर माने जाने वाले माड़वी हिडमा जो वर्तमान में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं वह नक्सलियों के नए बटालियन चीफ़ बारसे देवा के गांव पूवर्ती में आख़िरकार फ़ोर्स ने अपना डेरा जमा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों के जवानों ने शुक्रवार की सुबह पूवर्ती गांव स्थित अपने लोकेशन को अचीव कर लिया है। वहीं जवानों के पहुंचने के साथ ही नक्सलियों की ओर से लगातार जवानों पर फ़ायरिंग शुरू कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक़ नक्सलियों ने जवानों पर बीजीएल से हमला किया जिसका मौक़े पर मौजूद सुकमा डीआरजी सीआरपीएफ़ व कोबरा के जवानों ने भी जवाब देते हुए नक्सलियों पर फ़ायरिंग की। बताया गया की पूरे दिन नक्सलियों ने जवानों के डेरे पर रूक -रूक कर फ़ायरिंग की ।जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई कर मौक़े पर डटे रहे।
Read More: Kamal Nath Will Join BJP Today? कमलनाथ थामेंगे भाजपा का दामन! आज दोपहर तीन बजे जाएंगे दिल्ली, मीडिया से कही ये बात
जवानों ने की थी जवाबी कार्रवाई
वहीं तेज़ी से मौक़े पर फ़ोर्स के टैक्टिकल हेड क्वार्टर व पुलिस के पोस्ट का कार्य प्रारंभ किया गया है। ग़ौरतलब है कि हाल ही में टेकलगुड़ा में सुरक्षाबलों के कैम्प लगाने के पहले ही दिन नक्सलियों ने हमला बोल दिया था जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे। साथ ही 14 जवान घायल भी हुए थे। इस बार भी टेकलगुड़ा की तरह सुकमा एसपी किरण चव्हाण व सीआरपीएफ़ डीआईजी अरविंद राय खुद मौक़े पर जवानों के साथ मौजूद है और अधिकारी पूवर्ती में नक्सलियों की हर एक तरह की मज़बूती से वाक़िफ़ है। माना जा रहा है कि पुलिस व सुरक्षाबलों के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ नक्सलियों के बड़े कमांडर हिडमा व बारसे देवा के गढ़ को भेदने पहुंचे हैं। पूरे दिन रूक-रूक कर नक्सली कैम्प पर फ़ायरिंग करते रहे व बीजीएल हमला शुक्रवार की सुबह जैसे ही सुकमा एसपी किरण चव्हाण व सीआरपीएफ़ डीआईजी अरविंद राय सीआरपीएफ़ कोबरा व डीआरजी के जवानों के साथ नक्सलियों के सबसे मज़बूत इलाके माने जाने वाले पूर्ववर्ती गाँव पहुँचे वैसे ही नक्सलियों ने जवानों पर गोलियाँ व बीजीएल से हमला बोल दिया पर जवानों की ओर से भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की गई।
16 जनवरी को किया था हमला
वहीं साम ढलते-ढलते नक्सलियों का फ़ोर्स के इस टैक्टिकल हेड क्वार्टर व पुलिस के पोस्ट पर हमला जारी रहा जिसका जवानों ने भी पुरज़ोर जवाब दिया। दो बार नक्सलियों की बड़ी तैयारी पर नहीं घुस पाए कैम्प पर नक्सलियों के खिलाफ नक्सलियों के सबसे मज़बूत माने जाने वाले बटालियन नम्बर एक के इलाक़े में तेज़ी से नए कैम्पों को खोलने का कार्य सुरक्षाबलों सीआरपीएफ़ व स्थानीय पुलिस के तालमेल से जारी रखा है। इसी बीच बीते 16 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के धर्मावरम कैम्प पर बड़ा हमला बोला नक्सलियों की तैयारी पूरी कैम्प के अंदर तक पहुँचने की थी जिसके लिए नक्सलियों ने ख़ास पोशाक तक तैयार किया था। फेनसिंग काटने के कटर तक नक्सली साथ लाए थे पर कैम्प में दाखिल ना हो सकें। वहीं इसके बाद टेकलगुड़ा में जवानों के कैम्प के स्थान तक पहुँचने के कुछ घंटे के अंदर ही नक्सलियों ने हमला बोल दिया दोनों ओर से ज़बरदस्त मुठभेड़ हूई तीन जवान भी शहीद हुए तो दो नक्सलियों की भी इसमें मौत हूई कैम्प में इस बार भी नक्सली नहीं घुस सकें।
सुरक्षाबलों के बीच दिखा तालमेल
Sukma News: बीजापुर सुकमा जिले के सुरक्षाबलों में बेहतर तालमेल भी देखा जा रहा नक्सलियों के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार व गृहमंत्री विजय शर्मा जारी अभियान में अपनी पूरी नज़र बनाए हुए हैं। केंद्र व राज्य सरकार से मिल रहे सपोर्ट से सुरक्षाबलों के बीच बेहतर तालमेल भी देखने को मिल रहा है। इधर बीजापुर जिले के गुंडम में एक दिन पहले ही गुरूवार को बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव व कोबरा के कमांडेंट अशोक व सीआरपीएफ़ के अधिकारियों की मौजूदगी में कैम्प खोला गया तो वहीं दूसरे दिन इन्हीं कैम्पों के सपोर्ट से सुकमा एसपी किरण चव्हाण व सीआरपीएफ़ डीआईजी अरविंद राय के नेतृत्व में सुकमा फ़ोर्स सीधे नक्सलियों के अघोषित हेड क्वार्टर माने जाने वाले पूवर्ती गाँव पहुँच नए पुलिस पोस्ट के साथ सुरक्षाबलों का टैक्टिकल हेड क्वार्टर तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया।