सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के कोंटा स्थित किद्रेलपाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। जानकारी मिली है कि DRG जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। वहीं, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है।
बता दें कि अब भी मौके पर रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बंद से पहले ऑपरेशन तेज कर दिया है। दरअसल, 26 मई को नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है। वहीं, एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि भी की है।
छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। बीते 23 मई को अबूझमाड़ के जंगलों में भी मठभेड़ के दौरान 7 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर किया था। मुठभेड़ नारायणपुर दंतेवाड़ा सीमा पर हुई थी। बताया गया है कि 1 हजार से अधिक जवान नक्सलियों के इलाके में घने जंगलों में घुसे थे। इसी दौरान अबुझमाड़ रेकावया के जंगलों जवानों और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं, 10 मई को पीडिया मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया था। ग्रामीणों ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए गांव के लोगों को मारने का आरोप पुलिस पर लगाया था।