Sukma Zilla Panchayat New President| Photo Credit: IBC24 File Photo
Sukma Zilla Panchayat New President: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हो गया हैं। बता दें कि सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। नक्सल प्रभावित इस जिले में कांग्रेस की सोयम मंगम्मा ने अध्यक्ष के पद पर कब्जा जमाया है। चुनाव खत्म होने के बाद पीठासीन अधिकारी नम्रता जैन ने उन्हें विजयी प्रमाण पत्र सौंपा।
बता दें कि, छतीसगढ़ में पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद अब जिला पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर चुनाव हो रहा है। अब तक कई जिलों में बीजेपी ने बाजी मारी है। राजधानी रायपुर में भी बीजेपी ने जीत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी समर्थित नवीन अग्रवाल जिला पंचायत अध्य़क्ष चुने गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के वतन चंद्राकर को दो वोटों से मात दी है।
Sukma Zilla Panchayat New President| Photo Credit: IBC24