रायपुर: Sukma-like incident in Chhattisgarh सुकमा के CRPF कैंप में जवान की फायरिंग से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। जवान ने अपने ही साथियों पर AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अल सुबह ये फायरिंग तब हुई जब सभी जवान सो रहे थे, जिसमें 4 की मौत हो गई जबकि 3 जवान घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया? क्या वो पारिवारिक परेशानी से जूझ रहा था या फिर आपसी विवाद था? बहरहाल सवाल कई हैं, जिसका जवाब तलाशने की कोशिश की जा रही है। हालांकि सियासत इस पर भी भारी है।
Read More: टीम इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट से दी पटखनी, जीत के साथ खत्म हुआ कोहली-शास्त्री युग
Sukma-like incident in Chhattisgarh सुकमा के लिंगमपल्ली कैंप में सोमवार की सुबह हाहाकार मच गया। CRPF 50वीं बटालियन के जवान रितेश रंजन ने अपने ही साथियों पर AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें 7 जवानों को गोलियां लगीं। 4 जवानों ने मौके पर ही तोड़ दिया और तीन घायल हो गए। अचानक हुई इस घटना ने सुकमा सहित पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा दिया। लिंगनपल्ली CRPF कैंप बस्तर संभाग के तेलंगाना सीमा से लगा हुआ है और इसे 7 साल पहले ही स्थापित किया गया है। वहीं गोलीबारी में घायल 3 जवानों में से 2 को रायपुर के लिए एयरलिफ्ट किया गया। जबकि एक जवान को हैदराबाद रेफर किया गया।
रायपुर पहुंचे घायल जवान धनंजय ने बताया कि जब वो सो रहे थे तभी रितेश ने फायरिंग कर दी। साथ ही ये भी बताया कि कुछ दिनों से वो पारिवारिक कारणों की वजह से गुमसुम नजर आ रहा है। घटना के तुरंत बाद CRPF के IG प्रकाश डी कैंप पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे अन्य अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है साथ ही घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर में भर्ती घायल जवानों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
Read More: रायपुर जिले के 12 थाना प्रभारियों का तबादला, देखिए किसको कहां मिली नई पोस्टिंग
इस दुखद घटना पर भी सियासत जारी है। बीजेपी ने जहां घटना पर दुख जताया वहीं सरकार पर भी निशाना साधा, जिसका कांग्रेस ने भी जवाब दिया। बहरहाल ये घटना बेहद दुखद है। इस पर सियासत नहीं बल्कि गंभीरता से सोचने की जरूरत हैं, क्योंकि कैंप में इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है। लिहाजा ऐसी घटना दोबारा ना हो इस पर काम करने की जरूरत है।