Suicide House: Private Hospital Nurse Committed Suicide after Lover

कमरा खुदकुशी वाला! पहले प्रेमी प्रेमिका ने फिर अब प्रायवेट अस्पताल की नर्स झूल गई फांसी पर, मामला जानकर रह जाएंगे दंग

पहले प्रेमी प्रेमिका ने फिर अब प्रायवेट अस्पताल की नर्स झूल गई फांसी पर! Suicide House: Private Hospital Nurse Committed Suicide after Lover

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: July 4, 2022 11:56 am IST

रायपुर: Suicide House राजधानी के तरूण नगर इलाके में एक ही मकान के एक ही रूम में एक ही महीने में दूसरी बार सुसाइड का मामला सामने आय़ा है। बताया जा रहा है कि देर रात तरण नगर इलाके के एक मकान में किराये से रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: बड़ी खबर: फ्लोर टेस्ट में जीते एकनाथ शिंदे, विधानसभा में साबित किया बहुमत 

Suicide House मिली जानकारी के अनुसार मृतका मधु मनहर 30-35 साल की भटगांव सुरजपुर की रहने वाली है और पिछले डेढ़ साल से शंकर नगर इलाके के एक प्रायवेट अस्पताल में स्टाफ नर्स का काम करती है। जांजगीर चांपा इलाके से परिक्षा देने आई प्रत्यक्षदर्शी युवती के मुताबिक देर रात वो कमरे की गैलेरी में मोबाइल से घर बात कर रही थी और इसी दौरान मृतका को पंखे में कपड़े से कुछ करते हुए देखा था तभी थोडी देर बाद मृतका की तड़पने की आवाज आई तो पीछे पलटकर देखा तो मृतका फांसी के फंदे पर झुल चुकी थी।

Read More: Sarkari Naukri: इन पदों पर बिना परीक्षा दिए मिल सकती है नौकरी, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी, तुरंत करें आवेदन 

गौरतलब है कि एक महीने पहले 30 मई को इसी इलाके के इसी मकान के उसी कमरे में एक प्रेमी और प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना की ताजनगर चौकी पुलिस ने घर को सील कर दिया है और परिजनो को सुचना दे दी है।

Read More: युवक को कार में बैठाकर बदमाशों ने किया ये काम, रातभर घूमाते रहे शहर भर, बनाया वीडियो