Student died due to the trampling of dumper: रायपुर। राजधानी रायपुर में सड़कें हादसों से लाल हो रही हैं। लगातार 2 दिन में हुए सड़क हादसों में 4 की मौत का वीडियो सामने आया है। आपको बता दें कि तेलीबांधा क्षेत्र में एक 20 साल की छात्रा को डंपर रौंदते हुए निकल गई। पुलिस डंपर की तलाश में जुटी है। ऐसे ही एक और हादसे में राखी थाना इलाके से 2 लोगों की जान चली गई, जिनमें से एक पुरानी बस्ती थाना इलाके का रहने वाला था।
दरअसल सामने आए वीडियो में एक छात्रा चौराहे पर खड़ी नजर आ रही है। तभी बगल खड़ा डंपर उसे कुचलता हुआ निकला जाता है। पूरे वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि कैसे लापरवाह डंपर चालक बगल खड़ी स्कूटी सवार छात्रा को देखता नहीं नहीं है और उसे कुचलता हुआ निकला जाता है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
#AccidentorMurder? डंपर ने छात्रा को कुचला। दर्दनाक हादसे में छात्रा की मौत
| #Raipur | #RoadAccident | #CGNews | #Chhattisgarh |
फॉलो करें: @Rachana_Nitesh
https://t.co/tIH2JdwlFM— IBC24 News (@IBC24News) November 27, 2022
तेलीबांधा थाने की पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसकी तलाश की जा रही है। ये हादसा शुक्रवार दोपहर को अग्रसेन धाम के चौराहे के पास हुआ है।
Student died due to the trampling of dumper: घटना के 2 दिन बाद इस मामले का वीडियो सामने आया है। अग्रसेन धाम चौराहे के सिग्नल पर युवती रुकी थी और ट्रैफिक के आगे बढ़ने का इंतजार कर रही थी। युवती का नाम आकृति मिश्रा था। ये मूलत: राजनांदगांव की रहने वाली थी। हादसे के बाद कुछ राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। युवती को गंभीर अवस्था में DKS अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद युवती का शव राजनांदगांव भेजा गया।