Balrampur News: Student crossing the overflowing river in reached school

Balrampur News: खतरे में भविष्य! उफनती नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे, पुलिया की मांग अब तक नहीं हुई पूरी, देखें वीडियो

Balrampur News: खतरे में भविष्य! उफनते नदी पार कर स्कूल पहुंचे रहे बच्चे, पुलिया की मांग अब तक नहीं हुई पूरी, देखें वीडियो

Edited By :   Modified Date:  August 3, 2024 / 01:50 PM IST, Published Date : August 3, 2024/1:50 pm IST

बलरामपुर: Student crossing the overflowing river in reached school छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के वजह से छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं। इस बारिश से आम जनजीवन प्रभावित होने के साथ स्कूली बच्चों को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को उफनती नदी को जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ रहा है। वहीं मामले पर अधिकारी जल्द निराकरण की बात कह रहे हैं।

Read More: Van Devi Pooja in Jungle: वन देवी को मनाने के लिए कर रहे थे पूजा, अचानक श्रद्धालुओं पर धड़ाम से गिरा पेड़, मची चीख पुकार

Student crossing the overflowing river in reached school पूरा मामला जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत घुटराडीह गांव का है, जहां नटवर नगर और घुटराडीह गांव के बीच से होकर बहने वाली बेनगंगा नदी बारिश के वजह से उफान पर है। ऐसे में बच्चे अपने स्कूल नटवर नगर जाने के लिए इस नदी को पार करना पड़ता है, तब कहीं स्कूल पहुंच पाते हैं। बारिश के दिनों में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए यह नदी मुसीबत बनी रहती है। ज्यादा बारिश होने पर बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते कई दिनों तक उन्हें घर में हीं रहना पड़ता है।

Read More: Aaj Sone Chandi ka Bhav Kya hai: गहने खरीदने वालों को तगड़ा झटका, एक ही बार में 2400 बढ़े गोल्ड के दाम, जानें क्या है आज का भाव 

काफी समय से हो रहा है नदी पर पुलिया बनाने की मांग

नदी को पार कर स्कूल जा रहे छात्र छात्राओं ने बताया कि काफी लंबे समय से इस नदी पर पुलिया की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस मांग पर किसी ने विचार नहीं किया। वजह यही है कि हमें जान जोखिम में डालकर इस नदी को पार करके स्कूल जाना पड़ता है। नटवर नगर स्कूल में पदस्थ महिला कर्मचारी ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से इसी रास्ते से नदी को पार करते हैं स्कूल जाना पड़ता है। तत्कालीन स्थानीय विधायक से पुलिया मांग भी की जा चुकी है। पर मांग पर अभी तक कोई पहल नहीं हुआ है।

Read More: Arun Sao on Train Canceled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए आ गई अच्छी खबर, रद्द होते ट्रेनों को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कह दी ये बात 

नदी पर स्कूली छात्र-छात्राओं का जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के मामले पर कुसमी एसडीएम का कहना है कि भौगोलिक स्थिति ऐसी है जहां कई नदी नालों पर पुलिया नहीं बन पाई है जिसकी वजह से बारिश के दिनों में बच्चों को नदी पार करके स्कूल जाना पड़ रहा है। हालांकि जल्द ही उस जगह पर पुलिया निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बहरहाल अधिकारी जल्द मामले पर निराकरण की बात तो कर रहे हैं पर देखने वाली बात यह होगी कि कब तक यहां पर पुलिया का निर्माण हो पता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers