CG Rain News : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में आंधी-तूफ़ान ने मचाई तबाही, कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ें, बाल-बाल बचे लोग

CG Rain News : छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी बीती रात तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई है। इस दौरान कई पेड़ भी गिर गए

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 07:57 AM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 09:22 AM IST

रायपुर : CG Rain News : एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर अलर्ट जारी है। वहीं छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी बीती रात तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई है। इस दौरान कई पेड़ भी गिर गए और बिजली की टारे भी टूट गई। अचानक मौसम में हुए बदलाव के चलते लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है। वहीं सोमवार सुबह से ही कई इलाकों में में बादल छाए हुए हैं और आज भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें : बुधादित्य राजयोग से चमकेगा इन तीन राशि के जातकों का भाग्य, अटके हुए काम होंगे पूरे, सैलरी में होगी वृद्धि 

कोंडागांव में आंधी-तूफान ने मचाया कहर

CG Rain News : मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में तेज आंधी तूफ़ान ने जमकर कहर मचाया है। तेज आंधी तूफान के चलते शहर के 20 से ज्यादा बड़े पेड़ धाराशायी हो गए हैं। वहीं इस आंधी-तूफ़ान के चलते कई जगहों पर बिजली के तार भी टूट गए। बिजली के तार टूटने से देर रात से बिजली व्यवस्था प्रभावित है। वहीं आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें : MP Weather Update: नौतपे का तीसरा दिन आज, प्रदेश के 46 जिलों में भीषण गर्मी का कहर, लू का रेड अलर्ट जारी 

धमतरी में भी बदला मौसम का मिजाज

CG Rain News : वहीं, प्रदेश के धमतरी में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया है। यहां तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई है। वहीं नगरी के घटुला, पांडरवाही में आंधी ने जमकर तबाही मचाई है। यहां तेज आंधी के चलते बिजली के पोल उखड़ गए हैं और 10 से 12 पेड़ धाराशायी हो गए हैं। आंधी के चलते एक गाय के उपर बिजली का पोल गिर गया, जिससे गाय की मौत हो गई। वहीं इस घटना में घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp