बिलासपुर। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे रेल यात्रियों की सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है…यहां अब भी रेल यात्रियों को MST की सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है…बीते डेढ़ साल से ज्यादा समय से SECR में MST की सुविधा बंद है…
read more: मुम्बई के बिल्डर से दो करोड़ रूपये की जबरन वसूली के प्रयास में बेंगलुरु से व्यक्ति धरा गया
SECR की 106 ट्रेनें बीते डेढ़ साल से ज्यादा समय से बंद हैं…यही नहीं इसमें भी सबसे ज्यादा 66 पैसेंजर ट्रेनें हैं, जिनका परिचालन ठप पड़ा हुआ है…पैसेंजर ट्रेनों में ही सबसे ज्यादा MST धारक सफर करते हैं…ऐसे में MST धारकों को यात्रा के लिए दोहरी मार झेलनी पड़ रहा है…दोगुना चार्ज देकर उन्हें यात्रा करनी पड़ रही है…
read more: तारक मेहता..’ की ‘सोनू’ की बिकिनी के बाद अब बालों ने किया फैंस को हैरान, यूजर बोला- अंधेरे में क्या हो रहा
रेल यात्रियों का कहना है रेलवे को पहले की तरह फिर से MST की सुविधा शुरू करनी चाहिए, ताकि रोजाना अप डाउन करने वाले यात्री परेशान ना हों…वहीं, अधिकारियों का कहना है कि MST को लेकर रेल बोर्ड से कोई निर्देश नहीं मिला है…