Reported By: Rajesh Mishra
,INDIA Live News & Updates 22nd May 2024
रायपुर : Sachin Pilot In CG : राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा में शामिल होने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेसी नेताओं ने एयरपोर्ट में उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि राहुल गांधी की बहुत कामयाब और शानदार यात्रा चल रही है। कल उड़ीसा से ये यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी उनको रिसीव करने के लिए और फ्लैग एक्सचेंज करने के लिए माया आया हूं।
Sachin Pilot In CG : राहुल गांधी दो दिन यहां रखेंगे और 11 तारीख को रायगढ़ से फिर यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा के लिए पूरी पार्टी तैयार है कार्यकर्ताओं में उत्साह है। यात्रा के दौरान राहुल गांधी नौजवानों, महिलाओं किसानों सबसे मिलेंगे, इस यात्रा का लाभ बाकी समाज को मिलेगा और देश में नई क्रांति हो रही है। 13 फरवरी राहुल गांधी को एक बड़ी सभा अंबिकापुर में होगी। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन भी आ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यात्रा एक माध्यम है लोगों से जुड़ने का मुझे पूरी उम्मीद है ये यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा होगी। भाजपा का कहना है कि इस यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की वादा खिलाफी सामने आ रही है मोदी के शासन में हर वर्ग पीड़ित है। 10 साल की रिपोर्ट कार्ड पर वो कुछ कह नहीं पा रहे हैं, कांग्रेस ही उनको ऐसा दल दिखता है जो सबसे ज्यादा तनाव देता है। राहुल गांधी से वह चिंतित रहते हैं। राहुल गांधी जितना जनता के पास जाएंगे उतना भाजपा को लाभ मिलेगा ।
Sachin Pilot In CG : भाजपा के मंत्री ओपी चौधरी के बयान पर कहा कि वह कुछ भी कहें कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा और इंडिया एलाइंस NDA को हराएगी यह मेरा दावा है। प्रदेश में बढ़ते क्राइम पर कहा कि हम तो जीत रहे थे मगर दुर्भाग्यवश हम सरकार नहीं बना पाए, अब ये सत्ता संभाले हैं वो हर क्षेत्र में असफल होते देख रहे हैं इसका नकारात्मक परिणाम लोकसभा में आएगा।