रायपुर : Chhattisgarh Ki Baat : छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं के साथ दिल्ली में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में प्रदेश की 21 सीटों को तीन कैटेगिरी में बांटकर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में प्रदेश की एक-एक सीटों पर चर्चा हुई। भाजपा के प्रदेश प्रभारी, ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, रमन सिंह, अरुण साव और नारायण चंदेल ने सीटों में पार्टी की स्थिति के बारे में बताया। सबसे अहम बात है उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने की। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि सितंबर तक कई सीटों पर प्रत्याशी के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि भाजपा में चाहे वो कितना भी बड़ा नेता हो, किसी का टिकट तय नहीं है।
Chhattisgarh Ki Baat : कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को टिकट देने के लिए ब्लॉक स्तर पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की, तो भाजपा ने सवाल उठाए थे। अब BJP में टिकट की टशन शुरू हुई तो कांग्रेस को भी तंज कसने का मौका मिल गया।
Chhattisgarh Ki Baat : छत्तीसगढ़ में चुनाव को अब बमुश्किल तीन महीने की बाकी रह गए हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम तेज कर दी है।