मां की बरसी के दिन ही उठी बेटे की अर्थी, तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचला, माैत

मां की बरसी के दिन ही उठी बेटे की अर्थी, तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचला! Son Dies on Death Anniversary of Mother in Road Accident

  •  
  • Publish Date - August 22, 2022 / 08:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

जांजगीर-चांपा: Son Dies on Death Anniversary of Mother एक बदनसीब युवक अपनी मां की बरसी मनाने जा रहा था। आज सोमवार को ही उसकी मां की बरसी है। इसके लिए वो अपने दो छोटे-छोटे भांजों को लिवाकर बाइक पर घर जा रहा था। लेकिन रास्ते में मौत से मुलाकात हो गई।

Read More: DA-HRA की मांग को लेकर कर्मचारी-कर्मचारियों का आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल, स्कूल बंद, कामकाज हो सकता है ठप

Son Dies on Death Anniversary of Mother ये दर्दनाक हादसा जांजगीर जिले के बुड़गहन में हुआ। जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार मामा और दो भांजे को टक्कर मार दी, हादसे में मामा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो मासूम बच्चे हादसे के बाद करीब एक घंटे तक अंधेरे में मामा के शव के पास ही बैठे रहे।

Read More: Horoscope Today : कर्क समेत इन राशियों पर पड़ेगी शुक्र की छाया, इन मंत्रो के जाप से होगा समाधान

रास्ते से गुजर रहे किसी ने उनकी मदद नहीं की। करीब घंटे भर बाद सड़क पर दोनों बच्चों को रोते देखकर एक महिला सरपंच ने उन्हें अपनी गाड़ी से बलौदा पहुंचाया और पुलिस को भी सूचना दी। फिलहाल, दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच कर रही है।

Read More: Chhattisgarhi News : दिनभर की खास खबरें छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 22 August 2022

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक